Hyundai लॉन्च करने जा रहा है पहली मेड इन इंडिया EV, मिलेगी 400-500 किलोमीटर की रेंज

Hyundai लॉन्च करने जा रहा है पहली मेड इन इंडिया EV, मिलेगी 400-500 किलोमीटर की रेंज

Hyundai EV: हुंडई मोटर इंडिया भारत में बनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है। कंपनी का लक्ष्य 2030 तक पांच मेड इन इंडिया हुंडई ईवी लॉन्च करना है। पहली मेड इन इंडिया हुंडई ईवी साल 2025 में भारतीय बाजार में प्रवेश करेगी। कोरियाई कार निर्माता चेन्नई के पास तमिलनाडु में एक कार विनिर्माण इकाई स्थापित करेगी। इसके अलावा कंपनी ईवी चार्जिंग स्टेशनों की संख्या बढ़ाने पर भी ध्यान दे रही है।

हुंडई की भारत में बनी पहली इलेक्ट्रिक कार

हुंडई मोटर इंडिया की पहली मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक कार क्रेटा ईवी हो सकती है। इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। Hyundai Creta कंपनी के लोकप्रिय मॉडलों में से एक है। वहीं क्रेटा ईवी भी बेहतर साबित हो सकती है। इस कार की स्पेसिफिकेशन्स को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन हुंडई की यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्जिंग में 400 से 500 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है।

इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती मांग

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड देखी जा रही है। हुंडई के साथ-साथ किआ भी भारत में मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी। किआ सेल्टोस ईवी को टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है। हुंडई और किआ दोनों कंपनियों की इलेक्ट्रिक कारों में बेहतर पावरट्रेन का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही ये कारें दमदार बैटरी पैक के साथ बाजार में आ सकती हैं।

मेड इन इंडिया ईवी की कीमत

Hyundai Creta EV और Kia Seltos EV दोनों ही 20 लाख रुपये से 30 लाख रुपये की रेंज में आ सकती हैं। यह कार भारतीय बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक कारों को कड़ी टक्कर दे सकती है। इस समय भारतीय बाजार में TATA, MGजैसी कई बड़ी कंपनियों की इलेक्ट्रिक कारें उपलब्ध हैं।

Leave a comment