10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इन पदों पर निकली बंपर भर्तियां

10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इन पदों पर निकली बंपर भर्तियां

DSSSB Recruitment 2024: दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्डने 19 मार्च 2024, मंगलवार को पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी), असिस्टेंट सेनेटरी इंस्पेक्टर, स्टेनोग्राफर ग्रेड डी और अन्य के विभिन्न पदों की भर्ती के लिए आवेदन विंडो खोले हैं। जो भी कैंडिडेट इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे शेड्यूल के अनुसार ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

इतने पदों पर होगी भर्ती

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 650 पदों पर उम्मीदवार की भर्ती होगी। ये पद केयरटेकर, एकाउंट्स असिस्टेंट, कैंटीन अटेंडेंट, पीजीटी, स्टोर कीपर, असिस्टेंट आर्किटेक्ट, डेंटल मैकेनिक, पब्लिक हेल्थ नर्सिंग ऑफिसर, पर्सनल असिस्टेंट, सेल्समैन, पीजीटी, मेट्रन, प्रोग्रामर, जूनियर असिस्टेंट, मोटर वेहिकल इंस्पेक्टर आदि के हैं।

अप्लाई करने की लास्ट डेट

इन पदों पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 17 अप्रैल 2024 है। बताए गए प्रारूप में इस तारीख के पहले फॉर्म भर सकते हैं। बता दें, आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे। इन पदों के लिए अप्लाई करने के लिए DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट – dsssb.delhi.gov.in पर जाना होगा ।

योग्यता

इन पदों पर आवेदन के लिए योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग हैं। आवेदन करने के लिएकिसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं-12वीं पास और किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया होनी आवश्यकहै। पद के अनुसार, एज लिमिट भी अलग-अलग है। 

शुल्क

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए फीस 100 रूपये तय की गई है। बता दें,महिला, एससी, एसटी और पीएच श्रेणी के कैंडिडेट्स बिना फीस दिए अप्लाई कर सकते हैं। सैलरी की बात करें तो पद के मुताबिक अलग-अलग होगी। इसमें कुछ पद ऐसे भी हैं जिसकी 1 महीने की सैलेरी 1 लाख रूपये से भी ज्यादा है।

सेलेक्शन प्रक्रिया   

इन पदों पर चयन के लिए आपको लिखिच परिक्षा देनी होगी। आगे के चरण इसे पास करने के बादआयोजित किए जाएंगे। DSSB की कुछ वेकेंसी के लिए साक्षात्कार और टाइपिंग टेस्ट आयोजित किया जाएगा। बता दें, परि परीक्षा की तारीखें और एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी।

Leave a comment