सोना और चांदी कीमतों में एक बार फिर से उछाल, जानिए वजह

gold and silver price hike: सोना-चांदी की कीमतें अब नए साल में ये एक बार फिर उछाल मारती हुईं दिख रही हैं। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर ओपनिंग के साथ ही जहां चांदी की कीमत 13000 रुपये से ज्यादा चढ़ गई, तो वहीं सोना भी पीछे नहीं दिखा। सोना रेट खुलते ही 2400 रुपये से अधिक बढ़ गया। अमेरिका द्वारा वेनेजुएला पर एक्शन से बढ़ी ग्लोबल टेंशन का सीधा असर सोना-चांदी की कीमतों पर देखने को मिला है।
चांदी के भाव में तेजी
सोमवार को वायदा कारोबार की शुरुआत होने पर 5 मार्च की एक्सपायरी वाली चांदी का भाव अचानक तूफानी रफ्तार से चढ़ने लगा। 1 Kg चांदी का भाव बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को 2,36,316 रुपये पर क्लोज हुआ था और सप्ताह के पहले दिन ये देखते ही देखते उछलकर 2,49,900 रुपये के लेवल पर जा पहुंचा। इस हिसाब से देखें, तो चांदी झटके में 13,484 रुपये महंगी हो गई सोमवार को आए जोरदार उछाल के बावजूद अभी भी चांदी अपने लाइफ टाइम हाई लेवल से काफी नीचे कारोबार कर रही है। बता दें कि इस साल की शुरुआत में ये उछलकर 2,54,174 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर पहुंची थी। ऐसे में इस Silver High Lavel से तुलना करें, तो अभी भी एमसीएक्स पर वायदा चांदी 4,274 रुपये तक सस्ती है।
सोना भी कुछ कम नहीं
एक ओर चांदी जहां ताबड़तोड़ तेजी लेकर कारोबार करती हुई नजर आ रही है। तो वहीं सोना भी इससे कम नहीं है. MCX Gold Rate पर नजर डालें, तो बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन के मुकाबले ये 2439 रुपये उछल गया है। दरअसल, बीते शुक्रवार को 5 फरवरी की एक्सपायरी वाले 10 Gram 24 Karat Gold का रेट 1,35,761 रुपये पर बंद हुआ था, जो सोमवार को शुरुआती कारोबार में ही 1,38,200 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।
सोना-चांदी में तेजी का ये कारण
जब भी ग्लोबल टेंशन बढ़ती है, तो निवेशक सुरक्षित ठिकाने की ओर भागने लगते हैं और इसके लिए सबसे सेफ हैवेन सोना-चांदी को माना जाता है। आमतौर पर इस तरह की स्थिति में दोनों कीमती धातुओं की डिमांड बढ़ने के चलते इनके दाम में तगड़ी तेजी देखने को मिलती है। अब अमेरिका द्वारा वेनेजुएला पर लिए गए एक्शन से ग्लोबल टेंशन में इजाफा हुआ है, तो अचानक सोना-चांदी भी महंगा हो गया है।
Leave a comment