8 साल बाद मिला आयरिश टूरिस्ट को इंसाफ, महिला के रेप-मर्डर केस में आरोपी को हुई इतने साल की सजा

8 साल बाद मिला आयरिश टूरिस्ट को इंसाफ, महिला के रेप-मर्डर केस में आरोपी को हुई इतने साल की सजा

Irish Tourist Girl Rape And Murder Case: आयरिश-ब्रिटिश महिला की गोवा में रेप और मर्डर के मामले में आज 8साल बाद गोवा की अदालत ने फैसला सुनाया है। कोर्ट ने डैनिएल मैकलॉक्लिन के साथ रेप और हत्या के मामले में आरोपी विकट भगत को दोषी पाया और उसे उम्रकैद की सजा सुनाई है। 

8साल बाद हुआ फैसला

दरअसल, ये मामला 2017का है। गोवा के कैनाकोना में 28साल की आयरिश टूरिस्ट डैनिएल मैकलॉक्लिन की हत्या की गई थी। डैनिएल अपने दोस्त के साथ 2017के फरवरी में गोवा घूमने के लिए आई थी। लेकिन इसी बीच, 13मार्च को उसका रेप कर हत्या कर दी गई। उसका सिर और चेहरा दोनों बुरी तरह से कुचला हुआ था। पोस्टमार्टम से पता चला कि उसकी मौत गले में दबाव पड़ने और ब्रेन हैमरेज की वजह से हुई थी।

पुलिस जांच में सामने आया आरोपी

इस मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम छानबीन करते-करते मुख्य आरोपी विकट भगत तक पहुंची। पुलिस को पता चला कि आरोपी को कई बार गोवा में मृतका के साथ देखा गया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कुबूल किया। आरोपी ने बताया कि उसने सुनसान इलाके में मौका देखकर पहले डैनियल के साथ रेप किया। फिर पकड़ जाने के डर से उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। इस पूरे मामले को 8 साल बीत चुके हैं। जिसके बाद आज कोर्ट ने आरोपी विकट भगत को आजीवन कारावास की सजा सुनाई हैं।

Leave a comment