Flood In UP: गंडक नदी में छोड़ा गया 4 लाख क्युसेक पानी, महाराजगंड में बाढ़ से त्राहिमाम-त्राहिमाम

Flood In UP: गंडक नदी में छोड़ा गया 4 लाख क्युसेक पानी, महाराजगंड में बाढ़ से त्राहिमाम-त्राहिमाम

महाराजगंज: नेपाल में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से गंडक नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. वाल्मीकी नगर बैराज से 4लाख क्युसके पानी भी नदी में छोड़ा गया है. जिससे गंडक नगी पूरे उफान पर है. महाराजगंज जिले के अंतरराष्ट्रीय बांधों पर भी दबाव बढ़ गया है. निचलौल तहसील के तीन ग्राम सभाओं में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. इन गांवों में पानी घुसने से आमजन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है.  जिससे आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बाढ़ पीड़ितों का आरोप है कि उनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है, हर पल वह मौत के मुंह में जी रहे है.

बता दे कि, बाढ़ के पानी में घिरे गाँव में एक व्यक्ति के शव को पानी के बीच से जान जोखिम में डालकर ले जाया जा रहा है. यह ग्रामीण नेपाल, बिहार और कुशीनगर सीमा से सटे महाराजगंज जनपद के पूर्वोत्तर इलाके सोहगीबरवा का है. गंडक नदी में 4लाख क्यूसेक मीटर पानी डिस्चार्ज होने के बाद नदी ने इन जगहों पर जबरदस्त तबाही मचाई है. घरों में पानी भरने के बाद लोगों को खाने पीने के लाले पड़ गए है. इसके अलावा बड़ी संख्या में मवेशी भी लापता हुए है. अभी तक प्रशासन की ओर से बाढ़ पीड़ितों की कोई सरकारी मदद नहीं पहुंच पाई है.

वहीं, बाढ़ के संबंध में जिलाधिकारी उज्जवल कुमार का कहना है कि राहत एवम बचाव कार्य के लिए एसडीएम को भेजा गया है. गंडक नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. बाढ़ से प्रभावित लोगों को सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचाने के लिए कहा जा रहा है. लोगों का कहना है कि हमारे पास अभी तक कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं आया है.  

 

Leave a comment