कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फिर से हुई फायरिंग, जानें लॉरेंस बिश्नोई गैंग के टारगेट पर अब कौन?

कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फिर से हुई फायरिंग, जानें लॉरेंस बिश्नोई गैंग के टारगेट पर अब कौन?

Lawrence Bishnoi Gang: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अभी तक एक्टर सलमान खान और कॉमेडियन कपिल को निशाना बनाया चुका है। कपिल शर्मा के कनाडा में मौजूद Kaps cafe पर गुरुवार 7 अगस्त को एक बार फिर से 6 राउंड फायरिंग की गई। वहीं इस फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। साथ ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से बिश्नोई गैंग ने कपिल शर्मा को चेताया। सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया कि अगर कपिल शर्मा ने अब भी कॉल इग्नोर किया तो मुंबई में स्थित कपिल शर्मा के ठिकानों को टारगेट किया जा सकता है।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर ये लोग

बता दें कि सलमान खान और कपिल शर्मा ही नहीं, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर एक्टर है। देश और दुनिया में मौजूद कई लोगों को लॉरेंस बिश्नोई अपने निशाने पर ले चुका है। उनके निशाने पर अभी तक अमेरिका में सिख फॉर जस्टिस का प्रमुख और खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और डीD कंपनी के बड़े मोहरे, कनाडा में बैठा आतंकी अर्श डल्ला, अमेरिका में मौजूद हिमांशु भाऊ का बेहद करीबी साहिल, ऑस्ट्रेलिया में मुसेवाला का मैनेजर शगुनप्रीत, आर्मेनिया का गैंगस्टर लकी पटियाल, गुरुग्राम की जेल में बंद कौशल चौधरी और पंजाब की जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवनपुरिया शामिल हैं। 

गैंग में मौजूद हैं ये बड़े शूटर्स

लॉरेंस बिश्नोई गैंग में कई बड़े शूटर्स मौजूद हैं, जो इस काम में गैंग की मदद करते हैं। रिपोर्ट है कि साल 2025 में इन्हें कई बड़े टारगेट दिए गए हैं। इन शूटर्स की लिस्ट में वीरेन्द्र चारण, जग्गा धुरकोट, नोनी राणा, अमरजीत बिश्नोई, महेंद्र सहाडन, राहुल रिदाऊ, और महेंद्र मेघवंशी जैसे बड़े शूटर्स मौजूद हैं। 

Leave a comment