Film 'JAWAN':रिलीज से पहले फिल्म 'जवान' ने कमाएं इतने करोड़ रुपये, पहले दिन कर सकती हैं अच्छी कमाई

Film 'JAWAN':रिलीज से पहले फिल्म 'जवान' ने कमाएं इतने करोड़ रुपये, पहले दिन कर सकती हैं अच्छी कमाई

Film Jawan Advance Booking In Usa: बॉलीवुड इंडस्ट्री के किंग खान की अधिकतर फिल्मों की टिकट आने से पहले ही बिकनी शुरु हो जाती है। दर्शकों का भी उनकी फिल्में काफी पसंद आती है और सिनेमाघरों में इन फिल्मों को देखने के लिए कई लंबी लाइने लगती है। लेकिन अब एक बार फिर से शाहरुख खान की फेमस फिल्म 'जवान' को रिलीज होने में अभी 15 दिन का समय बचा हुआ है। लेकिन उनके फैंस में अभी से फिल्म के लिए एक्साइटमेंट शुरु हो चुकी है। अगर हम विदेश की बात करें तो इस फिल्म को देखने के लिए अभी से एडवांस बुकिंग शुरु हो चुकी है। जिसके बाद से ही इस फिल्म को देखने का क्रेज बढ़ गया है। ऐसा माना जा रहा है कि अमेरिका में इस फिल्म के 1 करोड़ रुपए से ज्यादा के टिकट बेचे जा चुके है। उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म 100 करोड की मेगा ओपनिंग कर सकती है।

100 करोड़ का कलेक्शन कर सकती फिल्म जवान

वैसे तो किंग खान की भारत में अच्छी फैन फॉलोइंग रखते है। लेकिन विदेशों में भी उनकी फिल्में धमाल मचाने के लिए तैयार है। उनकी फिल्मों के लिए फैंस में काफी एक्साइटमेंट है। ऐसे में बस कुछ ही देशों में इस फिल्म की रिलीज से 3 हफ्तें पहले ही एडवांस बुकिंग शुरु कर दी गई है। यह भारत के लिए एक बड़ी बात है कि शाहरुख खान को विदेशो में भी इतनी पॉपुलैरिटी मिल रही है।यही वजह है कि रिलीज होने के पहले ही फिल्म की इतनी ज्यादा एडवांस बुकिंग मिल रही है। ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म अपने ओपनिंग डे पर 100 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है।

विदेशों में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरु हुई

दरअसल, विदेशों में जैसे ही फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरु हुई है वैसे ही इसकी टिकट की ब्रिक्री तेजी से होना शुरु हो गई। मिली जानकारी के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि 7 सितंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म की बुकिंग के 2 हफ्तें पहले 1,50,000 डॉलर यानी की 1.25 करोड़ रुपए से अधिक आंकड़ा पार करने की उम्मीद की जा रही है। अब देखना होगा कि यह फिल्म आने वाले समय में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर सकती है। फिल्म जवान कई फिल्मों को पीछे छोड़ सकती है। संयुक्त राज्य अमेरिका में फिल्म की एडवांस बुकिंग में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और यूएस में 367 स्थानों पर 1607 शो रखे गए है।

Leave a comment