फतेहाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पेट्रोल पंप को लूटने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

फतेहाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पेट्रोल पंप को लूटने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा: फतेहाबाद पुलिस को मिली कामयाबी, भूना में पेट्रोल पंप पर लूट के मामले में सीआईए फतेहाबाद ने 3 आरोपियों को काबू किया। काबू किए आरोपियों में 2 भूना और 1 टोहाना के रहने वाला, आरोपियों ने 2 आए वारदातों का भी खुलासा किया। आरोपियों के पास लूटी बाइक भी बरामद की गई है। आरोपियों में एक  रेकी करता था। बाकी  वारदात को अंजाम देते थे। रेकी करने वाला आरोपी पंप के आसपास केले की रेहड़ी लगाकर रखता था। फिलहाल तीनो आरोपी 2 दिन के पुलिस रिमांड पर है।जहां पुलिस आरोपियों से पूछताछ करेंगी।

 भूना में बीते दिनों पैट्रोल पंप पर हुई लूट मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को काबू किया है। आरोपी बड़े ही शातिराना अंदाज में वारदातों को अंजाम दे रहे थे। मामले का खुलासा करते हुए डीएसपी जुगल किशोर ने बताया कि इससे पहले जांडली में हुई 36 हजार की लूट और भूना में एक ज्यूलर्स के साथ हुई लूट में भी यही लोग संलिप्त थे। उन्होंने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों में एक आरोपी भूना निवासी दीपक लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले पूरी रैकी करता था।

वह इलाके में केले की रेहड़ी लगा कर अपने शिकार पर नजर रखता था और उसकी पूरी जानकारी एकत्र कर अपने साथियों के तक पहुंचाता था। उन्होंने बताया कि इस वारदात में भी उसने करीब एक महीने तक पैट्रोल पंप के समीप केले की रेहड़ी लगाकर रैकी की और पल पल की जानकारी अपने साथियों तक पहुंचाई। उन्होंने बताया कि उसकी जानकारी के आधार पर ही इस वारदात को अंजाम दिया गया। डीएसपी ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन का रिमांड लिया गया है। रिमांड के दौरान भूना मे की गई लूट की दो और वारदातों का भी खुलासा हुआ है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में दो भूना के और एक टोहाना का रहने वाला है जबकि एक आरोपी अभी फरार है।

डीएसपी जुगलकिशोर ने बताया कि फतेहाबाद के भूना रोड़ पर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी इस दौरान बाइक पर आ रहे युवकों को शक के आधार पर रोका और पूछताछ की तो भूना लूट मामले का खुलासा हुआ। उन्होंने बताया कि घटना में प्रयुक्त की गई बंदूक और लूटी गई राशि की बरामदगी के लिए उन्हें रिमांड पर लिया गया है। उनसे पूछताछ चल रही है, शीघ्र ही उनसे बंदूक और लूट की रकम बरामद कर ली जाएगी।

बतां दे कि बीती 20 सितंबर को भूना में बाइक सवार बदमाश एक पैट्रोल पंप के कारिंदे से बंदूक की नोक पर तीन लाख रुपए की नगदी लूट कर फरार हो गए थे। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जिला पुलिस की सीआईए विंग इस मामले की जांच में जुटी हुई थी। 

Leave a comment