Farmer protest: पिछले 92 दिनों से किसानों का आंदोलन जारी, महांपचायत को संबोधित करने का सिलसिला जारी

Farmer protest: पिछले 92 दिनों से किसानों का आंदोलन जारी, महांपचायत को संबोधित करने का सिलसिला जारी

नई दिल्ली: किसानों का आंदोलन लगातार 92वें दिन भी जारी है. बढ़ती ठंड और शीत लहर के बाद किसान अब अपने आप को गर्मी के लिए तैयार कर रह रहे है. वहीं दिल्ली के सभी बॉर्डर पर किसान आंदोलन को लेकर भारी सुरक्षा बल की तैनाती कर दी गई है.वहीं किसानों ने कहा कि जबतक कानून वापस नहीं होगे, वह इस आंदोलन को खत्म नहीं करने वाले है.

राजस्थान के सीकर में एक किसान रैली में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने हमारा अगला आह्वान संसद मार्च के लिए होगा. उन्होंने कहा कि अगर कृषि कानून वापस नहीं लिए जाएंगे तो इस बार 4लाख ट्रैक्टर नहीं बल्कि 40लाख ट्रैक्टर वहां जाएंगे.

किसान नेता राकेश टिकैतने कहा कि सरकार शोध केंद्रों की बात नहीं मानती है इसलिए आने वाले समय में संसद के पास पार्क में कृषि अनुसंधान केंद्र बनाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि संसदीय समिति बनाएं और वहां कुछ फसलों की खेती करवाएं. जो लाभ-हानि हो समिति देखे और उस आधार पर फसलों के दाम तय करें.

किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष वी.एम. सिंह ने कहा कि मैंने ये कभी नहीं कहा कि मैं आंदोलन से हट रहा हूं. हमने कहा था कि हम उस स्वरूप से हम हट रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज हम एक नए स्वरूप से वापस आ रहे हैं और हमारा मानना है कि अगर गांव-गांव के अंदर आंदोलन पहुंचेगा तो आंदोलन को बहुत फायदा होगा है.

Leave a comment