परिजनों ने अंकिता का अंतिम संस्कार करने से किया इनकार, सरकार पर लगाए कई आरोप

परिजनों ने अंकिता का अंतिम संस्कार करने से किया इनकार, सरकार पर लगाए कई आरोप

उत्तराखंड: अंकिता भंडारी हत्याकांड में परिजनों से लेकर लागों में गुस्सा बरस रहा है। वहीं परिजनों ने अंकिता का अतिं संस्कार करने से मना कर दिया है। दरअसल रविवार सुबह अंकिता का शव श्रीनगर पहुंचा, जहां आज उसकी अंतिम संस्कार किया जाना था। लेकिन परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। परिजनों  का कहना है कि उन्हें प्रशासन की कार्रवाई पर भरोसा नहीं है। जब तक अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक बेटी की पार्थिव देह का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

वहीं अंकिता के पिता ने सरकार से सवाल करते हुए पूछा कि सरकार ने रिजॉर्ट को क्यों गिराया? जबकि वहां को सारे सबूत थे। साथ ही मांग की है कि अंकिता मर्डर केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा हो सके। इससे पहले डीजीपी ने एक नया खुलासा किया था। जिसमें डीजीपी ने बताया था कि अंकिता पर गलत काम करने का दबाव था। डीजीपी ने बताया कि अंकिता भंडारी पर पुलकित के भाई अंकित आर्य को स्पेशल सर्विस देने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। वहीं डीजीपी ने कहा की इस मामले में भी जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

क्या पूरा मामला

दरअसल पौड़ी गढ़वाल जिले में रहने वाली अंकिता भंडारी एक प्राइवेट रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट का काम किया करती थी। वहीं अंकिता 19 साल की बताई जा रही है। अंकिता 18 सितंबर को रिजॉर्ट से गायब हो गई थी। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और तीन लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं आरोपियों से पूछताछ से पता चला कि अंकिता की हत्या कर गंगा नहर में फेंक दिया था। जिसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया और शनिवार को शव बरामद कर लिया गया है। वहीं पुलिस ने बताया कि पूछताछ से पता चला कि 18 सितंबर की शाम को पुलकित और अंकिता का रिजॉर्ट में झगड़ा हुआ था। पुलकित ने बताया कि अंकिता गुस्से में है, इसे लेकर ऋषिकेश चलते हैं। वहीं सौरभ भास्कर ने बताया कि सभी लोग बैराज होते हुए एम्स के पास पहुंचे। लौटते समय अंकिता और पुलकित एक स्कूटी पर थे। हम बैराज चौकी से करीब 1.5 किमी पहुंचे, तो पुलकित अंधेरे में रुक गया था और साथ में हम भी रुक गए।

वहां रुककर शराब पीने लगे। इस दौरान अंकिता और पुलकित में फिर विवाद हो गया। अंकिता हमें अपने साथियों के बीच बदनाम करती थी। हमारी बातें अपने साथियों को बताती थी कि हम उसे कस्टमर से संबंध बनाने के लिए कहते हैं। अंकिता कहने लगी कि वह रिजॉर्ट की हकीकत सबको बता देगी और उसने पुलकित का मोबाइल नहर में फेंक दिया। अंकिता हमसे हाथापाई करने लगी तभी हमने गुस्से में उसे धक्का दे दिया और वह नहर में गिर गई।

Leave a comment