धनश्री के 'रंगे हाथों' वाले खुलासे पर युजवेंद्र चहल का जवाब, बोले - उनका घर आज भी मेरे नाम पर...

धनश्री के 'रंगे हाथों' वाले खुलासे पर युजवेंद्र चहल का जवाब, बोले - उनका घर आज भी मेरे नाम पर...

Yuzvendra Chahal-Dhanashree Verma:भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का तलाक भले ही 10मार्च 2025में हो चुका हो, लेकिन दोनों के बीच का विवाद अब भी सुर्खियां बटोर रहा है। हाल ही में धनश्री ने रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में चहल पर चीटिंग का गंभीर आरोप लगाया, जिसके जवाब में चहल ने साफ कहा कि ये सब 'बेबुनियाद' है। उन्होंने कहा 'मैंने कभी चीटिंग नहीं की। अगर ऐसा होता तो शादी 4.5साल कैसे चलती? और हां, उनका घर आज भी मेरे नाम पर चल रहा है।' यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जहां फैंस दोनों पक्षों के बीच बहस में कूद पड़े हैं।

'रंगे हाथों पकड़ा' - धनश्री

सितंबर 2025में अमेजन MX प्लेयर के शो 'राइज एंड फॉल' के एक एपिसोड ने हंगामेदार रहा। होस्ट अशनीर ग्रोवर के शो में धनश्री अभिनेत्री कुब्रा सैफ के साथ ब्रेकफास्ट कर रही थीं। जब कुब्रा ने पूछा कि शादी में गलती कब महसूस हुई, तो धनश्री ने कहा 'पहला साल...असल में दूसरा महीना। मैंने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया।' धनश्री का ये बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, फैंस ने इसे चहल पर चीटिंग का सीधा इल्जाम माना।

धनश्री ने आगे कहा कि वे चहल का सम्मान करती रहीं, भले ही गलतियां हुईं। उन्होंने ऑनलाइन ट्रोलिंग पर भी बोला 'मैं उस समय चुप रही, क्योंकि मुझे उस समय यही सही लगा। जो लोग मुझे नहीं जानते, उन्हें सफाई देने का क्या फायदा?' शो में उन्होंने एलिमनी की अफवाहों को भी साफ किया 'मैंने कभी पैसे की मांग नहीं की।'

चीटिंग मेरी फितरत में नहीं - चहल

वहीं, अक्टूबर 2025में एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में चहल ने पहली बार खुलकर बात की। उन्होंने धनश्री के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा 'मैंने कभी चीटिंग नहीं की। मैं स्पोर्ट्सपर्सन हूं, मेरी फितरत में बेईमानी नहीं है। अगर दो महीने में ऐसा होता, तो शादी 4.5साल कैसे चलती?' चहल ने धनश्री के घर का जिक्र करते हुए भावुक हो गए 'उनका घर आज भी मेरे नाम पर चल रहा है। मैंने हमेशा लॉयल्टी निभाई। इन सभी आरोपों का असर मेरी मेंटल हेल्थ पर पड़ रहा है।'

चहल ने आगे बताया कि तलाक के बाद वे सुसाइडल थॉट्स से गुजरे, लेकिन अब फोकस क्रिकेट पर है। उन्होंने कहा 'यह चैप्टर बंद हो चुका। सोशल मीडिया पर कुछ भी फैल जाता है, लेकिन मैं आगे बढ़ चुका हूं।' उन्होंने रिश्तों को लेकर सलाह दी 'रिलेशनशिप में ईमानदारी सबसे जरूरी है।' चहल की यह बातें फैंस को भावुक कर गईं, और कई ने उन्हें सपोर्ट किया।

Leave a comment