न्यूड फोटोज और गंदे मैसेज...साइबर क्राइम का शिकार हुई अक्षय कुमार की बेटी, एक्टर ने महाराष्ट्र CM से मांगा इंसाफ

न्यूड फोटोज और गंदे मैसेज...साइबर क्राइम का शिकार हुई अक्षय कुमार की बेटी, एक्टर ने महाराष्ट्र CM से मांगा इंसाफ

Akshay Kumar Share Incident On Cyber Crime:: बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार ने आज एक ऐसी घटना का खुलासा किया, जो हर माता-पिता के रौंगटे खड़े कर देगी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में आयोजित 'साइबर अवेयरनेस मंथ 2025' के उद्घाटन समारोह में अक्षय ने बताया कि उनकी 13साल की बेटी नितारा को ऑनलाइन वीडियो गेम खेलते हुए एक अज्ञात व्यक्ति ने न्यूड फोटो भेजने की अश्लील मांग की थी। यह खुलासा न केवल डिजिटल दुनिया के खतरों को उजागर करता है, बल्कि अभिनेता की गुहार भी मुख्यमंत्री तक पहुंच गई है, ताकि बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।

बेटी से मांगी अश्लील फोटो 

बता दें, यह समारोह डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) कार्यालय में आयोजित किया गया, जहां अक्षय कुमार ने अपनी बेटी के साथ हुए इस हादसे को बयां किया। उन्होंने बताया कुछ महीने पहले नितारा एक पॉपुलर ऑनलाइन वीडियो गेम खेल रही थीं। अचानक एक अनजान यूजर ने उनसे संपर्क किया। शुरू में मैसेज में नॉर्मल बातें कही गई थी। इसके अलाव गेम से जुड़ी बात होने लगी, जैसे- 'अच्छा खेल रही हो" या "अगली लेवल पर चली जाओ" लेकिन जैसे ही नितारा ने अपना जेंडर बताया कि वह लड़की है, बातचीत का रंग बदल गया।

अक्षय कुमार आगे बताते है कि उस व्यक्ति ने अचानक से अश्लील बातें करना शुरु कर दिया। उसने न्यूड फोटो भेजने की मांग की और गंदे मैसेज भेजने शुरू कर दिए। जिसके बाद नितारा ने गेम बंद कर दिया और बिना किसी हिचकिचाहट के अपनी मां ट्विंकल खन्ना को पूरी बात बता दी। अक्षय ने इस घटना को साझा करते हुए कहा 'सबसे अच्छी बात यह थी कि मेरी बेटी ने झिझक महसूस नहीं की। उसने हमें तुरंत बताया। लेकिन यह सोचकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं कि अगर कोई बच्चा अकेला होता तो क्या होता?'

साइबर क्राइम के खतरों से रहे सावधान

अक्षय ने इस मंच का इस्तेमाल न केवल अपनी कहानी साझा करने के लिए किया, बल्कि एक अपील के रूप में भी। उन्होंने अभिभावकों से कहा 'बच्चों से खुलकर बात करें। उन्हें सिखाएं कि अनजान लोगों से कैसे निपटें। साइबर सेफ्टी पर खुली चर्चा ही असली हथियार है।'

मालूम हो कि यह समारोह महाराष्ट्र सरकार की एक मासिक मुहिम का हिस्सा है, जो 3 अक्टूबर से शुरू होकर पूरे महीने चलेगी। इसका फोकस बच्चों, किशोरों, अभिभावकों और स्कूलों को साइबर क्राइम के खतरों से अवगत कराना है। कार्यक्रम में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जोर देकर कहा 'डिजिटल युग में सतर्कता जरूरी है। ऑनलाइन दुनिया का फायदा उठाने के साथ-साथ जोखिमों से बचाव भी सीखना होगा।'

Leave a comment