
Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala Passed Away: बॉलीवुड की गलियों से एक दुखद खबर सामने आई है। 'कांटा लगा' गाने से रातोंरात फेमस हुई एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला का 27जून की देर रात कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया। उन्होंने 42साल की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया। शेफाली के अचानक निधन की खबर से उनके प्रशंसक और फिल्म जगत सदमे में है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके गाने 'कांटा लगा' को याद कर रहे हैं।
कार्डियक अरेस्ट ने छीनी जिंदगी
जानकारी के अनुसार, 27जून शुक्रवार की रात करीब 11बजे शेफाली को सीने में तेज दर्द हुआ। उनके पति और एक्टर पराग त्यागी ने उन्हें तुरंत मुंबई के बेलव्यू अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के सूत्रों की मानें तो शेफाली के अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था, जिस वजह से उन्हें बचाया नहीं जा सका।
'कांटा लगा' गाने से मिली थी पहचान
बता दें, शेफाली जरीवाला साल 2002में रीमिक्स गाना 'कांटा लगा' से देशभर में फेमस हुई थी। दरअसल, यह गाना साल 1972की फिल्म 'समाधि' के मूल गाने का रीमिक्स था, जिसमें धर्मेंद्र और आशा पारेख ने अभिनय किया था। 20साल की उम्र में इस म्यूजिक वीडियो ने उन्हें 'कांटा लगा गर्ल' के रूप में घर-घर में मशहूर कर दिया। इस गाने की वजह से शेफाली रातोंरात एक चमकता सितारा बन गई।
15साल की उम्र से एपिलेप्सी की बीमारी
जानकारी के अनुसार, शेफाली ने 'कांटा लगा' गाने के फेमस होने के कुछ समय बाद एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि 15साल की उम्र से वह मिर्गी (एपिलेप्सी) की बीमारी से जूझ रही थीं। जिसके कारण उन्हें अपने करियर में कई प्रोजेक्ट्स को गवाना पड़ा। इसी वजह से उन्होंने उनके काम को सीमित कर दिया। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और विभिन्न म्यूजिक एल्बम्स और रियलिटी शोज का हिस्सा बनती रही।
'बिग बॉस 13' में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट
बता दें, शेफाली जरीवाला ने साल 2019 में रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में हिस्सा लिया था। शो में उनकी बेबाक और मजबूत व्यक्तित्व ने दर्शकों का ध्यान खींचा। इसके अलावा, वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय थीं और मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता और महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर खुलकर बात करती थीं।
Leave a comment