Rashmika-Vijay Engagement: साउथ इंडियन सिनेमा के सबसे चर्चित जोड़ों में शुमार रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने आखिरकार अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस जोड़े ने 03अक्टूबर को हैदराबाद में एक बेहद निजी समारोह में सगाई कर ली। यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है, जहां फैंस उत्साह से भरे बधाई मैसेज दे रहे हैं। हालांकि, दोनों ने अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन इंडस्ट्री के करीबी स्रोतों का दावा है कि यह समारोह विजय के फिल्म नगर स्थित घर पर हुआ, जिसमें केवल परिवार के सदस्य और चुनिंदा दोस्त ही मौजूद थे।
खुला कैसे सगाई का राज?
दरअसल, 03अक्टूबर को रश्मिका ने दशहरा के मौके पर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें वह लाल-भूरे रंग की साड़ी में नजर आ रही थीं। उन्होंने कैप्शन लिखा 'इस दशहरे पर खास आभार।' फैंस ने तुरंत इसे सगाई से जोड़ लिया, क्योंकि साड़ी का बैकग्राउंड विजय के घर जैसा लग रहा था। उसी शाम से मीडिया में खबरें उड़ने लगीं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सगाई दोपहर में हुई और शादी फरवरी 2026में हो सकती है। बता दें, रश्मिका के पास अभी नई फिल्म थम्मा (रिलीज 21अक्टूबर 2025) जैसे प्रोजेक्ट्स हैं, जबकि विजय हाल ही में किंगडम के बाद वीडी14पर काम कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर कमेंट्स का बाढ़
वहीं, अब सोशल मीडिया पर #VijayRashmikaEngaged ट्रेंड कर रहा है। एक्स पर हजारों पोस्ट्स शेयर कर फैंस बधाई दे रहे हैं। एक ने लिखा 'फाइनली विरोष की सगाई! शादी कन्फर्म होनी चाहिए।' एक यूजर ने लिखा 'विजय और रश्मिका का प्यार हमेशा से प्रेरणा था। बधाई हो!' लेकिन कुछ फैंस अभी भी कंफ्यूज हैं, उनका कहना है कि शायद ये 'फेक न्यूज' हो सकती है। एक पोस्ट में कहा गया 'बिना कन्फर्मेशन के बधाई मत दो, फोकस फिल्मों पर रखो।'
कैसे हुई लव स्टोरी की शुरुआत?
रश्मिका और विजय की जोड़ी की कहानी 2018की ब्लॉकबस्टर फिल्म गीता गोविंडम से शुरू हुई। इस रोमांटिक ड्रामा में दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया। जिसके बाद से अफवाहें उड़ीं कि उनकी नजदीकी रील से रियल तक फैल चुकी है। उसके बाद डियर कोमरेड (2019) जैसी फिल्मों में साथ काम किया। कई सालों से ये अफवाहें चली आ रही हैं, कभी साथ छुट्टियां मनाते हुए स्पॉट होना, तो कभी सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के प्रोजेक्ट्स को सपोर्ट करना।
इसके अलावा विजय ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि वह एक को-स्टार को डेट कर रहे हैं, जिसे फैंस ने रश्मिका से जोड़ लिया। दूसरी तरफ, रश्मिका ने भी कभी इन अफवाहों को गलत नहीं बताया, बल्कि हमेशा मुस्कुराते हुए 'बेस्ट फ्रेंड' का जिक्र किया। लेकिन अब ऐसा लगता है कि सगाई की खबरों ने इन अफवाहों को सच में बदल दिया है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि यह समारोह इतना गोपनीय था कि कोई फोटो या वीडियो लीक नहीं हुई।
Leave a comment