
Munmun Dutta Trolled For Visiting Masjid:तारक मेहता की बबीता जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। शायद यही वजह है कि उनकी फैंस-फॉलोइंग ज्यादा है। लेकिन, जेठालाल की प्यारी बबीता जी अक्सर ट्रोल होती रहती है। हाल ही में साझा की गई फोटो ने ही उनके लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। लोग बबीता जी को ट्रोल कर रहे है। साथ ही उन्हें बॉयकॉट किया जा रहा है। कई उनके हिंदू होने पर भी सवाल उठा रहे है।
तस्वीरें साझा करना बबीता का पड़ा भारी
दरअसल, मुनमुत दत्ता इन दिनों दुबई में छुट्टियों का मजा ले रही है। इस दौरान उन्होंने अपनी कुछ फोटोज अपने सोशल मीडिया पर साझा की। जिससे देखकर कुछ लोगों ने उनकी तारीफ की तो कुछ ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया है। तस्वीरों में मुनमुन अबु धामी की मस्जिद में नजर आ रही है। उन्होंने काले रंग का बुर्का पहन रखा है और उन्होंने कैप्शन में खुद को प्राउड हिंदू बताते हुए सफाई पेश की।
हिंदू होने पर मुनमुन दत्ता को किया जा रहा ट्रोल
कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, 'इससे पहले की कोई भी बेवकूफी वाली बात सोचे या पूछे मैं बता दूं कि मैं एक प्राउड हिंदू हूं।मैं दूसरे देश जा रही हूं तो वहां कि संस्कृति का सम्मान करूंगी।उसी तरह मैं दूसरे धर्म के किसी भी व्यक्ति से उम्मीद करूंगी कि वह मेरे धर्म और मान्यताओं का सम्मान करे।' हालांकि, फैंस को ना मुनमुन की तस्वीरें पसंद आईं और ना ही उन्होंने कैप्शन पर ध्यान दिया और एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
कमेंट में जय श्री राम के लग रहे नारे
बबीता जी की फोटो पर कमेंट करते हुए लोग जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं। कुछ लोगों ने तो मुनमुन को अनफॉलो तक कर दिया है। कमेंट्स से साफ ज़ाहिर हो रहा है कि मुनमुन के फैंस को उनका मस्जिद जाना बिल्कुल पसंद नहीं आया है। एक यूजर ने तो कमेंट करते हुए लिखा, ' मंदिरों की कमी पड़ रही है क्या जो मस्जिद जाने लगे है।
Leave a comment