
Deepak Chahar On Kunika'a Statement: रियलिटी शो बिग बॉस 19में इन दिनों ड्रामा अपने चरम पर है। क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन और कंटेस्टेंट मालती चाहर के खिलाफ एक टिप्पणी ने पूरे घर को हिला दिया है। हाल ही में घर की सदस्य कुनिका सदानंद ने मालती की सेक्शुअलिटी पर कमेंट करते हुए उन्हें 'लेस्बियन' कहा था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। लेकिन अब इस मामले में दीपक चाहर ने कुनिका को जमकर क्लास लगाई।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बिग बॉस 19के हाल के एक एपिसोड में कुनिका सदानंद ने अन्य हाउसमेट तान्या मित्तल से बातचीत के दौरान मालती चाहर की ओर इशारा करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि मालती 'लेस्बियन' हैं। यह कमेंट घर के अंदर और बाहर दोनों जगह विवाद का कारण बन गया। नेटिजेंस ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कुनिका की आलोचना की। कई लोगों ने इसे अनुचित और अपमानजनक बताया, जबकि कुछ ने शो के मेकर्स पर भी सवाल उठाए कि ऐसी टिप्पणियां क्यों प्रसारित की जा रही हैं।
वहीं,बाद में कुनिका ने सफाई देने की कोशिश की और कहा कि उनका इरादा मालती को 'लेस्बियन' कहना नहीं था, बल्कि लोग ऐसा सोच सकते हैं। लेकिन यह स्पष्टीकरण ज्यादा काम नहीं आया, क्योंकि पब्लिक रिएक्शन पहले से ही नेगेटिव हो चुका था। बता दें, सोशल मीडिया पर भी इस टिप्पणी की वीडियो क्लिप्स वायरल हो रही हैं।
दीपक चाहर का गुस्सा और फटकार
वहीं, अब इस विवाद के बाद दीपक चाहर को शो में स्पेशल गेस्ट के तौर पर बुलाया गया। जहां उन्होंने सीधे तौर पर कुनिका से बात की और उन्हें फटकारा। दीपक ने कहा 'ये मैरिड नहीं है और शो के बाद...'मतलब साफ था कि मालती की पर्सनल लाइफ पर कमेंट करने का किसी को हक नहीं है। उन्होंने कुनिका को फटकारते हुए कहा कि ऐसी टिप्पणियां न सिर्फ गलत हैं, बल्कि किसी की प्राइवेसी का उल्लंघन भी हैं। दीपक ने आगे कहा कि मालती की सेक्शुअलिटी या पर्सनल चॉइस पर बात करना अनुचित है, खासकर जब वह शादीशुदा नहीं हैं और शो के बाद अपनी जिंदगी जीना चाहती हैं। दीपक का यह रिएक्शन फैंस को काफी पसंद आया और रेडिट जैसी प्लेटफॉर्म्स पर उनकी तारीफ हो रही है।
Leave a comment