
ENTERTAINMENT: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस रूबीना दिलैक इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी की अफवाहों को लेकर चर्चाओं मे बनी है। पिछले कुछ दिनों ने सोशल मीडिया के साथ-साथ खबरों में कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस मां बनने जा रही है। हालांकि इस पर ना तो एक्ट्रेस ने कुछ रिएक्ट किया और ना ही उनके करीबों की और से कुछ कहा गया है। लेकिन अब उनके पति ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने पति अभिनव शुक्ला ने एक इंटरव्यू के जरिए बताया कि ये सब केवल अफवाहें ही है।
पत्नी की प्रेग्नेंसी अफवाहों पर पति ने तोड़ी चुप्पी
दरअसल पति अभिनव शुक्ला ने पत्नी रुबीना की प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर रिएक्शन दिया और बताया कि उन्होंने इसके बारे में ज्यादा नहीं पढ़ा है, क्योंकि वह ट्रैवेल कर रहे थे। उन्होंने कहा, 'ये सिर्फ अफवाहें हैं। मैं उस समय ट्रैवेल कर रहा था, इसलिए मैंने इसके बारे में ज्यादा नहीं पढ़ा। मैं नहीं जानता कि क्या हुआ और लोग इस बारे में क्यों बात करने लगे। उसने एक फोटो डाली और लोगों ने इस पर कमेंट किया। मुझे इस बारे में कुछ नहीं कहना है। लोगों को अटकलें लगाने दीजिए।'
एक्ट्रेस जल्द इस फिल्म में आएंगी नजर
वर्कफ्रंट की बात करे तो रुबीना दिलैक ने हाल ही में अनाउंसमेंट की थी कि वह इंदर चहल के साथ एक पंजाबी फिल्म कर रही हैं। अपनी नई शुरुआत की गुडन्यूज एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। पोस्ट पर उनके पति अभिनव ने कमेंट कर उन्हें मोटिवेट भी किया था। बता दें कि रुबीना दिलैक बिग बॉस 14 की विनर रही हैं और उनके पति अभिनव भी उसी सीज़न का हिस्सा रहे थे।
Leave a comment