5वीं सबसे महंगे हीरे वाले वायरल फोटो पर ‘TAMANNAAH BHATIA’ ने तोड़ी चुप्पी, एक्ट्रेस ने बताया सच

5वीं सबसे महंगे हीरे वाले वायरल फोटो पर ‘TAMANNAAH BHATIA’ ने तोड़ी चुप्पी, एक्ट्रेस ने बताया सच

Entertainment: साउथ और बॉलीवुड फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाली तमन्ना भाटिया अक्सर विवादों में छाई रहती है। कभी अपनी ड्रेस सेंस को लेकर तो कभी अपनी निजी लाइव को लेकर। इस बीच एक्ट्रेस के पास दुनिया का 5वां सबसे बड़ा हीरा होने की चर्चाएं हो रही है। फैंस इस खबर को लेकर काफी कंफ्यूज थे। इस बीच एक्ट्रेस ने इस कंफ्यूज को दूर किया है। यानी एक्ट्रेस ने इस बार को लेकर चुप्पी तोड़ी है। 

हीरे की अंगूठी वाली वायरल फोटो पर एक्ट्रेस का बयान

दरअसल राम चरण की पत्नी उपासना कोनिडेला ने तमन्ना को दुनिया का 5वां सबसे बड़ा हीरा गिफ्ट में दिया था। जिसकी कीमत 2करोड़ रुपये है। वहीं ‘लस्ट स्टोरीज़ 2’ की एक्ट्रेस ने अब अपनी महंगी अंगूठी के पीछे का राज बताया है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट वाय़रल फोटो को साझा किया और उपासना से इतनी एक्सपेंसिव हीरे की अंगूठी मिलने की खबर को खारिज किया है।

क्या सच में उपासना द्वारा गिफ्टिड है अंगूठी

तमन्ना ने अपनी वायरल तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "आपको इसे तोड़ने से नफरत है, लेकिन हम एक बोतल ओपनर के साथ फोटोशूट कर रहे थे, न कि असली हीरे के साथ।”गौरतलब है कि साल 2019में, उपासना ने तमन्ना भाटिया की एक बड़ी सी 'हीरे' की अंगूठी पहने हुए तस्वीर शेयर की थी। उपासना ने लिखा था "मिसेज प्रोड्यूसर की ओर से सुपर तमन्ना के लिए एक गिफ्ट।”

Leave a comment