पंजाबी इंडस्ट्री में दौड़ी शोक की लहर, इस फेमस सिंगर का 64 साल की उम्र में हुआ निधन

पंजाबी इंडस्ट्री में दौड़ी शोक की लहर, इस फेमस सिंगर का 64 साल की उम्र में हुआ निधन

Entertainment: पंजाबी इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आई है। बता दें कि पंजाब का फेमस सिंगर सुरिंदर शिंदा अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने आज 64 साल की उम्र में लुधियाना के डीएमसीएच अस्पताल में अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि सुरिंदर काफी समय से बीमार थे और जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे।

फेमस सिंगर सुरिंदर शिंदा का निधन

इस खबर से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। तमाम सेलेब्स और फैंस सुरिंदर शिंदा को याद कर उन्हें सोशल मीडिया पर भावभीनी श्रद्धांजली दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिंगर को अस्पताल में भर्ती करवाए एक हफ्ते से ज्यादा हो गया था और वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। उन्होंने बताया कि मरीज की बुधवार सुबह 7:30 बजे अस्पताल में मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर के कारण मौत हो गई।

बता दें कि शिंदा पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के काफी फेमस सिंगर थे। उन्होंने कई हिट गानों को अपनी आवाज दी। इनमें ‘पुत्त जट्टां दे’, ‘जट्टा जियोना मोर’, ‘काहर सिंह दी माउट’ जैसे गाने शामिल हैं। सुरिंदर शिंदा फेमस पंजाबी सिंगर कुलदीप मानक के कलीग थे और उन्होंने दिवंगत अमर सिंह चमकीला को म्यूजिक में बड़ा नाम बनाने में भी मदद की थी।

Leave a comment