International Yoga Day पर इस सिलेब्रीटी जोड़े को मिला 'फिट इंडिया कपल' का खिताब, फैंस के साथ शेयर की खुशियां

International Yoga Day पर इस सिलेब्रीटी जोड़े को मिला 'फिट इंडिया कपल' का खिताब, फैंस के साथ शेयर की खुशियां

Rakul Preet Singh Got Award: 21 जून 2025 को जब पूरा विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उत्साह में मना रहा है, तब भारत में केंद्र सरकार ने भी 'फिट इंडिया मूवमेंट' के तहत एक शानदार योग दिवस आयोजन किया। इस खास मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और उनके पति जैकी भगनानी को 'फिट इंडिया कपल' अवॉर्ड से नवाजा गया। इस सम्मान ने जोड़ी की फिटनेस के प्रति समर्पण को रेखांकित किया। अवॉर्ड मिलने के बाद इस स्टार कपल ने अपनी खुशी और उत्साह फैंस के साथ साझा किया। रकुल और जैकी ने योग को अपनी जिंदगी का हिस्सा बताते हुए सभी को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया।

हमें गर्व है...",अवॉर्ड पाकर बोलीं अभिनेत्री

International Yoga Day पर केंद्र सरकार द्वारा प्रबन्धित कार्यक्रम में एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और उनके पति जैकी भगनानी को फिट इंडिया कपल अवॉर्ड मिला, जिसे पाकर अभीनेत्री बेहद खुश हैं। स्थानीय मीडिया संग बातचीत के दौरान रकुल ने कहा, ‘हमें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 'फिट इंडिया कपल' का पुरस्कार मिला, ये बहुत गर्व की बात है। हमें उम्मीद है कि हम लोगों को फिटनेस के बारे में प्रेरित कर सकेंगे, जिससे वो इसे अपने जीवन का हिस्सा बना सकें।’

रकुल के पति जैकी भगनानी ने अवॉर्ड मिलने पर जताई खुशी

अवॉर्ड पाने के बाद एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के पति जैकी भगनानी ने भी  स्थानीय मीडिया संग बातचीत में कहा, ‘केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया 'संडे ऑन साइकिल' जैसी कई पहल कर रहे हैं। यह अद्भुत लगता है और मुझे यहां सभी के साथ होने पर गर्व है।’ इसके साथ ही जैकी भगनानी ने बताया कि उन्होंने भी अपना वजन 75 किलो कम किया है, एक समय वो 150 किलो के थे।’

Leave a comment