अमिताभ बच्चन के पैर छूना पड़ा भारी, खालिस्तानी संगठन ने दिलजीत दोसांझ को दी धमकी; कहा - कॉन्सर्ट बंद...

अमिताभ बच्चन के पैर छूना पड़ा भारी, खालिस्तानी संगठन ने दिलजीत दोसांझ को दी धमकी; कहा - कॉन्सर्ट बंद...

Diljit Dosanjh Threat Khalistani Gang: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार वजह बना उनका हालिया 'कौन बनेगा करोड़पति 17' (KBC) का एपिसोड का प्रोमो, जहां उन्होंने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के पैर छूकर सम्मान व्यक्त किया। लेकिन खालिस्तानी संगठन को ये सम्मान पसंद नहीं आया। खालिस्तानी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) ने कथित तौर पर जिसने दिलजीत को धमकी दी है। संगठन ने कहा है कि सिंगर के 01नवंबर को होने वाले ऑस्ट्रेलिया कॉन्सर्ट को बंद करने की धमकी दी है। SFJ के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इसे 1984के सिख नरसंहार के पीड़ितों का अपमान बताया है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, कौन बनेगा करोड़पति 17' का एक प्रोमो सामने आया हा, जो 31अक्टूबर को प्रसारित होने वाला है। प्रोमो में दिखाया गया है कि दिलजीत ने अमिताभ बच्चन को 'पंजाब का पुत्तर' कहकर स्वागत किया और पैर छूकर आदर दिखाया, जिसे अमिताभ ने गले लगाकर स्वीकार किया। लेकिन खालिस्तानी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) ने इसे आपत्तिजनक माना।

संगठन का दावा है कि अमिताभ बच्चन ने 1984में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 'खून का बदला खून' का नारा देकर सिखों के खिलाफ हिंसा भड़काई थी, जिसमें हजारों सिखों की जान गई। SFJ का कहना है कि दिलजीत ने अमिताभ बच्चन के पैर छूकर हर सिख पीड़ित, विधवा और अनाथ का अपमान किया है।

दिलजीत के कॉन्सर्ट का बहिष्कार

दूसरी तरफ, 01 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया में दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट होने वाला है। जिसे लेकर SFJ ने धमकी दी है। SFJ ने 01 नवंबर को सिख नरसंहार स्मृति दिवस के रूप में मनाने का हवाला देकर कॉन्सर्ट का बहिष्कार किया है और बंद करने की घमकी दी है। गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वैश्विक सिख समुदाय और कलाकारों से अपील की कि वे इस कॉन्सर्ट का विरोध करें, क्योंकि यह स्मृति दिवस का 'मजाक' उड़ाता है। संगठन ने दिलजीत को 'तत्काल खतरा' बताते हुए चेतावनी दी कि उनका शो बंद किया जाएगा। 

Leave a comment