
Hera Pheri 3: ‘हेरा फेरी 3’ के फैंस पिछले कुछ समय से निराश चल रहे थे, और हो भी क्यों न आखिर उनके फेवरेट बाबू राव ने फिल्म से अलविदा जो कह दिया था। पर अब उदास होने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि हेरा फेरी 3 के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। हंसी का खजाना लाने वाली इस फिल्म ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं, और इस बार बात सिर्फ हंसी-मजाक की नहीं, बल्कि रिश्तों को जोड़ने की है। ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर चल रहे विवादों और देरी की खबरों ने फैंस को बेचैन कर रखा था, लेकिन अब ‘बाबू राव’ यानी परेश रावल ने एक बड़ा ऐलान कर सबको चौंका दिया। उन्होंने पुष्टि की कि अक्षय कुमार के साथ उनका झगड़ा अब खत्म हो चुका है, और फिल्म पहले की तरह धमाकेदार अंदाज में बन रही है।
परेश रावल ने तोड़ी चुप्पी
हिमांशु मेहता के साथ हालिया बातचीत में परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ के विवाद पर खुलकर बात की। उन्होंने साफ किया कि कोई बड़ा विवाद था ही नहीं।उन्होंने कहा कि “मैं बस यही चाहता था कि पूरी टीम मिलकर मेहनत करे।” आगे परेश रावल कहते है कि “लोगों का इतना प्यार है, हम इसे हल्के में नहीं ले सकते। सब मिलकर मेहनत करें, बस यही बात थी। अब सब कुछ सुलझ गया है,” उन्होंने आश्वासन दिया।
‘हेरा फेरी 3’ में वही पुराना जादू
परेश रावल ने फिल्म की प्रगति पर भी रोशनी डाली और कहा कि ‘हेरा फेरी 3’ पहले जैसी ही मस्ती लेकर आएगी। “फिल्म तो बननी ही थी, बस थोड़ा तालमेल बिठाना था,” उन्होंने कहा। अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ उनकी पुरानी दोस्ती इस फिल्म को खास बनाएगी। रावल ने भरोसा दिलाया कि फैंस को वही पुराना हंसी का डोज मिलेगा, जो इस फ्रेंचाइजी की पहचान है।
क्या था विवाद का माजरा?
‘हेरा फेरी 3’ का सफर आसान नहीं रहा। पहले परेश रावल के प्रोजेक्ट से बाहर होने की खबर ने फैंस का दिल तोड़ दिया था। अक्षय कुमार और रावल के बीच कोर्ट-कचहरी तक की बातें सामने आई थीं। 2015 से इस फिल्म की चर्चा चल रही थी, जब अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम इसके हिस्सा थे, लेकिन बाद में वे बाहर हो गए। डायरेक्टर फरहाद सामजी के आने-जाने के बाद अब प्रियदर्शन की वापसी ने उम्मीदें जगा दी हैं। अब सब कुछ सुलझने के साथ ‘हेरा फेरी 3’ फैंस को हंसाने के लिए तैयार है।
Leave a comment