Panchayat 4 के फैंस का इंतजार हुआ खत्म, जानें कब और किस समय से देख सकेंगे शो?

Panchayat 4 के फैंस का इंतजार हुआ खत्म, जानें कब और किस समय से देख सकेंगे शो?

Panchayat 4 Streaming Time: पंचायत सीरीज के फैंस के लिए खुशखबरी है। अमेज़न प्राइम की मोस्ट अवेटेड शो के नए सीजन को रिलीज होने में बस कुछ ही घंटे बचे हैं। TVF द्वारा निर्मित यह शो एक बार फिर दर्शकों को हंसी, ड्रामा और इमोशंस से भरपूर कहानी के साथ लौट रहा है। फैंस यह जानने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं कि वो इस सीरीज को कब,कहा और किस समय से देख सकेंगे।

कब और कितने बजे देख सकेंगे?

पंचायत के पिछले तीन सीजनों को दर्शकों ने खूब प्यार दिया, जिसके बाद फैंस इसके चौथे भाग का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। मेकर्स ने दर्शकों की डिमांड को देखते हुए पंचायत सीजन 4को जल्द रिलीज करने का फैसला किया। यह सीजन कल यानी 24जून 2025से अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा। साथ सीरीज का प्रीमियर 24जून 2025को रात 12बजे को होगा। बता दें, इस सीजन के सभी 8एपिसोड एक साथ रिलीज होंगे, जिससे फैंस बिना रुके सीरीज का नॉनस्टॉप मजा उठा सकेंगे।

क्या पंचायत सीजन 4की कहानी?

इस बार पंचायत सीजन 4में फुलेरा गांव में पहले से ज्यादा ड्रामा और कॉमेडी देखने को मिलेगी। कहानी एक रोमांचक स्थानीय चुनाव के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें दो दमदार महिला उम्मीदवार, मंजू देवी और क्रांति देवी, आमने-सामने हैं। दोनों की पार्टियां जीत के लिए हर हथकंडा अपनाती नजर आएंगी। इस चुनावी जंग में अभिषेक त्रिपाठी की भूमिका और गांव की सियासत में आने वाले ट्विस्ट दर्शकों को बांधे रखेंगे।

Leave a comment