रेबल किड को पीछे छोड़ ये कंटेस्टेंट्स बनी The Traitors की विजेता, जानिए कितनी मिलेगी प्राइज मनी?

रेबल किड को पीछे छोड़ ये कंटेस्टेंट्स बनी The Traitors की विजेता, जानिए कितनी मिलेगी प्राइज मनी?

The Traitors Winner: ‘द ट्रेटर्स’ वो ओटीटी शो है, जिसने अपने पहले सीजन से ही दर्शकों का दिल जीत लिया। जन्नत जुबैर से लेकर रेबल किड तक, कई अन्य सितारों की मौजूदगी ने इस रियलिटी शो के कॉन्सेप्ट में चार चांद लगा दिए। ‘द ट्रेटर्स’ ने न केवल हमें मनोरंजन प्रदान किया, बल्कि "रिस्पेक्ट मांगी नहीं जाती" जैसी कई अन्य सीख भी दी। लेकिन अफसोस, चाहे ‘बिग बॉस’ हो या ‘सेफ हाउस’, हर रियलिटी शो का अंत तो होता ही है। मशहूर फिल्म निर्देशक करण जौहर का रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ भी अपने अंतिम पड़ाव पर आ गया है। अब इस रोमांचक सफर का ग्रैंड फिनाले ओटीटी पर स्ट्रीम हो रहा है। सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद और निकिता लूथर ने ‘द ट्रेटर्स’ का पहला सीजन अपने नाम कर लिया है और बन गई हैं विनर।

अपूर्वा मखीजा को छोड़ा पीछे

‘द ट्रेटर्स’ की शुरुआत से ही उर्फी जावेद लगातार चर्चा में रहीं। दर्शकों ने उन्हें एक मजबूत प्रतियोगी के रूप में देखा। शो का अंतिम एपिसोड गुरुवार, 3 जुलाई को अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुआ, जिसमें उर्फी और निकिता लूथर को ट्रॉफी जीतते हुए दिखाया गया। कई लोगों को उम्मीद थी कि अपूर्वा मखीजा विजेता बनेंगी, लेकिन उर्फी और निकिता ने सभी को पीछे छोड़ दिया। हर्ष गुजराल जैसे दमदार खिलाड़ी भी पूरे प्रयास के बावजूद इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाए।

ब्यूटी विद ब्रेन निकली उर्फी और निकिता

ट्रेटर्स सिर्फ पॉपुलैरिटी का शो नहीं, बल्कि इसे जीतने के लिए फेम के साथ दिमाग की भी जरूरत है। उर्फी और निकिता ने ये बात साबित कर दी कि "ब्यूटी विद ब्रेन" किसे कहते हैं। शो का कॉन्सेप्ट था कि कंटेस्टेंट्स को अपने बीच छिपे ‘ट्रेटर्स’ यानी उनके बीच छिपे धोखेबाज को बेनकाब करना था। जो कि उर्फी और निकिता ने कर दिखाया, जिसके बाद उन ट्रेटर्स को शो से बाहर कर दिया गया। दोनों ने कई हफ्तों तक खुद को इस दिलचस्प खेल में सुरक्षित रखा। लेकिन अंत में उर्फी और निकिता से मात खा गए। ‘द ट्रेटर्स’ के इन दोनों विजेताओं को मेकर्स की तरफ से 1 करोड़ रुपये की बड़ी इनामी राशि से सम्मानित किया गया है।

जल्द शुरू होगा अगल सीजन

दूसरा सीज़न जल्द ही शुरू होने वाला है। करण जौहर के पहले सीज़न के शानदार समापन के बाद से ही प्रशंसक अगले सीज़न को लेकर उत्साहित चर्चा में जुट गए हैं। शो का अनूठा कॉन्सेप्ट और रोमांचक गेमप्ले ने दर्शकों पर गहरा प्रभाव डाला है, जिससे वे अगले सीज़न का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

Leave a comment