Zakir khan Meeting with BTS: भारत के फेवरेट स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान, जिनके 'सख्त लौंडा' वाले जोक्स युवाओं को हंसाते-हंसाते लोटपोट कर देते हैं, हाल ही में एक ऐसा किस्सा शेयर किया कि BTS आर्मी के होश उड़ गए। जाकिर ने बताया कि वो एक बार साउथ कोरिया गए थे, जहां उनकी मुलाकात दुनिया के सबसे बड़े K-पॉप सेंसेशन BTS से हुई, लेकिन मजेदार बात ये है कि वो उन्हें पहचान ही नहीं पाए! जाकिर एक इवेंट में किसी बड़े सेलिब्रिटी का इंटरव्यू लेने पहुंचे थे, जहां BTS के मेंबर्स- जिन, सुगा, जे-होप, आरएम, जिमिन, वी और जंगकुक- भी उसी शख्स से मिलने आए थे। देर से पहुंचने की वजह से जाकिर को बैंड के साथ आखिरी ग्रुप में वेट करना पड़ा, लेकिन उन्हें अंदाजा ही नहीं था कि वो सुपरस्टार्स के बीच खड़े हैं।
BTS को समझ लिया 'बैकस्टेज क्रू'
जाकिर ने स्थानीय मीडिया के साथ चैट में हंसते हुए बताया कि वो इतने कन्फ्यूज्ड थे कि BTS को कोरियन इवेंट की 'बिहाइंड द सीन्स' (BTS) टीम समझ बैठे। उन्होंने तो एक मेंबर से पूछ भी लिया, "आप लोग कौन हैं और कहां से आए हैं?" जब जवाब मिला "हम BTS हैं," तो जाकिर को लगा ये कोई टेक्निकल क्रू है। 35मिनट तक उनके साथ कमरे में रहने के बावजूद जाकिर को भनक तक नहीं थी कि वो K-पॉप के किंग्स के साथ हैं। बाद में जब उन्होंने दोस्तों को ये किस्सा सुनाया, तो लोग शॉक्ड हो गए- कुछ तो सचमुच 'बेहोश' होने की बात कहने लगे। BTS आर्मी तो इस बात पर मजे ले रही है कि उनके फेवरेट बैंड को जाकिर ने 'बैकस्टेज स्टाफ' समझ लिया।
BTS आर्मी का रिएक्शन और जाकिर का चार्म
BTS, जिनके गाने जैसे Dynamite और My Universe ने दुनियाभर में तहलका मचाया, अब भले ही अपने सोलो प्रोजेक्ट्स में बिजी हों, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग अभी भी वैसी ही दीवानी है। जाकिर का ये मासूम-सा ब्लंडर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और BTS आर्मी इसे लेकर मीम्स बना रही है। जाकिर की सादगी और उनके इस 'देसी' अंदाज ने फिर से युवाओं का दिल जीत लिया। आर्मी के लिए ये किस्सा एक मजेदार थ्रोबैक है कि कैसे उनके आइडल्स की फैन फॉलोइंग इतनी ग्लोबल है, फिर भी कोई उन्हें 'बिहाइंड द सीन्स' समझ ले! जाकिर का ये किस्सा उनकी कॉमेडी की तरह ही रिलेटेबल और हंसी से भरा है, जो BTS आर्मी और उनके फैंस को एक बार फिर जोड़ रहा है।
Leave a comment