
Tom Cruise Oscar Award: हॉलीवुड के बेताज बादशाह और अपने हैरतअंगेज एक्शन के लिए मशहूर अभिनेता टॉम क्रूज ने अपने साढ़े चार दशक के शानदार फिल्मी सफर में एक ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया है। दिग्गज कलाकार को आखिरकार सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान, ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया है। 16नवंबर 2025को आयोजित हुए प्रतिष्ठित गवर्नर्स अवॉर्ड्स में उन्हें मानद ऑस्कर पुरस्कार प्रदान किया गया। इस भावुक पल की दुनियाभर में चर्चा हो रही है और उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है।
तीन नॉमिनेशन के बाद आखिरकार थमा गोल्डन अवॉर्ड
टॉम क्रूज को इससे पहले तीन बार एकेडमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर) में नॉमिनेशन मिल चुका था, लेकिन हर बार उनके हाथ खाली रह गए थे। मगर अब, 16वें वार्षिक गवर्नर्स अवॉर्ड्स में उन्हें यह प्रतिष्ठित मानद सम्मान देकर उनकी प्रतिभा और सिनेमा में योगदान को आधिकारिक तौर पर स्वीकार किया गया है। हॉलीवुड के रे डॉल्बी बॉलरूम में जब टॉम क्रूज ने पहली बार गोल्डन ट्रॉफी थामी, तो पूरा माहौल तालियों की गड़गड़ाहट और तारीफों से गूंज उठा।
यह उपलब्धि हासिल करने के बाद टॉम क्रूज ने सिनेमा के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा कि सिनेमा उन्हें पूरी दुनिया में ले जाता है, और यह कला हमें हमारी 'साझा मानवता' के बारे में बताती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि चाहे हम कहीं से भी आएं, सिनेमा हॉल में हम साथ हंसते हैं, महसूस करते हैं और उम्मीदें बांधते हैं। टॉम क्रूज ने कहा कि उनके लिए यह सम्मान कला की इसी शक्ति का प्रतीक है, इसलिए यह उनके लिए बहुत मायने रखता है।
इस बड़ी उपलब्धि पर बॉलीवुड के सुपरस्टार अनिल कपूर ने भी अपनी खुशी जाहिर की। ‘मिशन इम्पॉसिबल’ में टॉम क्रूज के साथ काम कर चुके अनिल कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दोस्त की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। अनिल कपूर ने लिखा कि टॉम का जुनून, मेहनत और दिल की अच्छाई बेमिसाल है। उन्होंने कहा कि दुनिया हमेशा से उन्हें पसंद करती आई है, और अब ऑफिशियली उन्हें वह सम्मान मिला है जिसके वह पूरी तरह हकदार हैं।
Leave a comment