
TMKOC vs Palak Sidhwani:टीवी का आइकॉनिक कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ लंबे समय से दर्शकों का चहेता बना हुआ है। बीते एक साल से शो में ‘पुरानी सोनू’ यानी पलक सिंधवानी को लेकर कई तरह की चर्चाएं थीं खासकर तब, जब खबर आई कि उन्होंने शो छोड़ दिया है और उनकी जगह नई सोनू को कास्ट किया जा चुका है। अब आखिरकार मेकर्स की तरफ से बड़ा अपडेट सामने आया है। नीला फिल्म प्रोडक्शन्स ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि कंपनी और पलक के बीच जो भी गलतफहमियां और समस्याएं थीं, वे अब पूरी तरह खत्म हो चुकी हैं। प्रोडक्शन ने पलक के भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं भी दीं।
इस विवाद की शुरुआत तब हुई थी जब पलक ने प्रोडक्शन टीम पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने दावा किया था कि शो छोड़ने की बात करने के बाद उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया, यहां तक कि उन्हें अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने की धमकी तक दी गई। पलक ने यह भी कहा था कि खराब सेहत बताने के बावजूद उनसे 12 घंटे शूट कराया गया और उनके 21लाख रुपये तक रोक लिए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि सेट का माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया था कि काम करना मुश्किल हो गया था। इन बयानों ने फैंस और इंडस्ट्री में बड़ी हलचल मचा दी थी।
असित मोदी ने रखी अपनी बात, नियमों का दिया हवाला
इन आरोपों पर शो के निर्माता असित मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वे इस मामले पर कानूनी रूप से उत्तर देंगे। उन्होंने साफ कहा कि हर कलाकार के लिए शो में काम करने के नियम तय हैं—महीने में 26 दिनों का शेड्यूल अनिवार्य है और ऐसे में कलाकारों के लिए बाहरी प्रोजेक्ट करना संभव नहीं होता। असित के अनुसार, जैसे किसी भी संगठन में अनुशासन आवश्यक है, वैसे ही उनके सेट पर भी नियमों का पालन जरूरी है क्योंकि हर महीने 26 एपिसोड शूट करने होते हैं। हालांकि अब, मेकर्स और पलक के बीच मामला सुलझने के बाद इस लंबे विवाद पर आखिरकार पूर्ण विराम लगता दिख रहा है।
Leave a comment