
Bigg Boss 19: बिग बॉस का लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड दर्शकों के लिए सुपर हिट साबित हुआ। ड्रामा, इमोशन और ग्लैमर के बीच सबसे बड़ा सरप्राइज़ तब आया जब टीवी इंडस्ट्री की क्वीन एकता कपूर शो पर पहुंचीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने घर में मौजूद कंटेस्टेंट Tanya Mittal को अपने नए टीवी शो का ऑफर देकर सबको चौंका दिया। एकता ने मुस्कुराते हुए कहा—“तुम बाहर निकलते ही सीधे मेरे शो पर काम शुरू करोगी।” यह घोषणा न केवल घरवालों के लिए, बल्कि दर्शकों के लिए भी किसी फिल्मी मोमेंट से कम नहीं थी।
सलमान खान की धमाकेदार वापसी, contestants पर सख्त सवाल
पिछले हफ्ते गैरहाज़िर रहने के बाद सलमान खान ने इस वीकेंड फिर मंच संभाला और आते ही घरवालों की क्लास लेना शुरू कर दी। प्रोमो में दिखे उनके तीखे सवाल एपिसोड में और भी तेज़ नज़र आए। सलमान ने contestants की कमियों, झूठे वादों और चालबाज़ियों पर सीधा वार किया और साफ कहा—“Empathy इस घर में गायब होती जा रही है।”
मालती चाहर को लेकर कुनिक्का सदानंद की टिप्पणी एक बार फिर चर्चा का कारण बनी। फैमिली वीक में आए दीपक चाहर ने इसे पहले ही गलत बताया था, जिसके बाद सलमान ने भी इस पर जमकर नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा—“कुनिक्का, कुछ मामलों में आप बेहद insensitive नज़र आईं… जो आपने कहा, वो सभी को गलत लगा है।” सलमान का यह तीखा रिएक्शन घर में सन्नाटा ला गया।
अमाल मलिक और शहबाज़ पर भी बरसे सलमान
सलमान ने मंच पर सिर्फ कुनिक्का ही नहीं, बल्कि अमाल मलिक और शहबाज़ बदेशा को भी आड़े हाथों लिया। शो को “biased” और “unfair” बताने पर उन्होंने उनकी क्लास लगाते हुए कहा कि खेल में जिम्मेदारी सिर्फ बिग बॉस की नहीं, बल्कि हर खिलाड़ी की होती है। अमाल के एक पुराने डायलॉग को दोहराते हुए सलमान ने चुटकी भी ली—“Toofan se takrayega… bhasm ho jayega? सच में?”
Leave a comment