Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की सफलता की कहानी कई संघर्षों और यादगार पलों से भरी है। किंग खान को उनके करियर का पहला बड़ा अवसर दिग्गज अभिनेत्री और निर्देशक हेमा मालिनी ने दिया था। 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी ने शाहरुख को उनकी पहली फिल्म 'दिल आशना है' में मौका दिया, जो उनके लिए सिर्फ़ एक रोल नहीं, बल्कि मुंबई में नई ज़िंदगी की शुरुआत थी। शाहरुख ने एक बार 'आप की अदालत' में बताया था कि हेमा मालिनी ने उनके बालों में कंघी की थी, उस पल ने उन्हें मुंबई छोड़ने का विचार पूरी तरह से खत्म कर दिया।
इस वजह से किया मुंबई में बसने का फैसला
शाहरुख खान के मुताबिक, हेमा मालिनी ने जब पहली बार उनसे मुलाकात की, तो उन्होंने उनसे कहा था कि उन्हें मेकअप करना होगा। तब शाहरुख ने ईमानदारी से कहा, "मैं दिल्ली का लड़का हूं, मुझे मेकअप के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।" इसी दौरान हेमा मालिनी ने उनके बालों में कंघी की, जो शाहरुख के लिए एक बहुत खास और यादगार अनुभव था। उस दिन उन्होंने मन ही मन ठाना कि वे मुंबई में रहेंगे और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे। इस पल ने उनकी ज़िंदगी का रुख ही बदल दिया।
पहली फिल्म तक का सफर आसान नहीं था
शाहरुख खान को पहली फिल्म तक पहुंचने के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। हेमा मालिनी ने अपनी बायोग्राफी में बताया कि 'दिल आशना है' के लिए पहला ऑडिशन बहुत अच्छा नहीं रहा था। शाहरुख घबराए हुए थे और ठीक से जवाब नहीं दे पा रहे थे। लेकिन हेमा ने उनमें छिपी प्रतिभा देखी और दूसरे ऑडिशन में उन्हें कुछ बदलाव के साथ मौका दिया। इस बार शाहरुख ने सिंपल टी-शर्ट पहनकर और बाल पीछे करके ऑडिशन दिया, जो सफल रहा। हेमा ने तो धर्मेंद्र को भी शाहरुख से मिलने बुलाया था, जिससे उनकी फिल्म में जगह पक्की हो गई।
'दीवाना' से मिली शाहरुख को पहचान
हालांकि शाहरुख की पहली फिल्म 'दिल आशना है' थी, लेकिन उनकी दूसरी फिल्म 'दीवाना' 1992 में रिलीज हुई और इसने उन्हें देश-विदेश में लोकप्रियता दिलाई। इसके बाद शाहरुख और हेमा मालिनी ने फिल्मों 'हे राम' और 'वीर ज़ारा' में साथ काम किया, जो उनकी लंबी दोस्ती और सम्मान का प्रमाण हैं। उस एक कंघी वाले पल से शुरू हुई कहानी आज बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में से एक बनने तक पहुंच गई।
Leave a comment