
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19के फिनाले में अब सिर्फ दो हफ्ते बाकी हैं, लेकिन घर के अंदर कंटेस्टेंट्स अभी भी विवादों में घिरे दिख रहे हैं। हाल ही में कुनिका सदानंद की एक हरकत ने सोशल मीडिया और घर के दर्शकों को नाराज कर दिया। कुनिका ने क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर की सेक्सुअलिटी पर सवाल उठाया। वीकेंड का वार में सलमान खान ने कुनिका को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि उनके कुछ कमेंट्स बेहद असंवेदनशील हैं। मालती को लेस्बियन कहना पूरी तरह गलत था और इस तरह की बातें किसी भी प्लेटफॉर्म पर स्वीकार्य नहीं हैं।
सलमान की चेतावनी के बाद कुनिका ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि वह हर इंसान की पसंद और जीवन शैली का सम्मान करती हैं। कुनिका ने माना कि उन्हें मालती के बारे में ऐसा कुछ नहीं कहना चाहिए था और इस बात पर उन्हें शर्मिंदगी है। उन्होंने कहा, "मैंने जो कहा उसके लिए मैं शर्मिंदा हूं। मुझे एहसास हुआ कि मेरे अंदर भी कुछ ऐसी बातें थीं, जिनका मुझे पता नहीं था।"
दीपक चाहर की नाराजगी
इससे पहले फैमिली वीक में क्रिकेटर दीपक चाहर भी घर में आ चुके थे। उन्होंने अपनी बहन मालती के नाम पर कुनिका की टिप्पणी पर अपनी नाराजगी जाहिर की और उन्हें खरी-खोटी सुनाई। इस पूरे घटनाक्रम के बाद कुनिका सोशल मीडिया पर भी ट्रोलिंग का शिकार हुईं।
सलमान ने कुनिका की माफी को स्वीकार करते हुए उनके व्यवहार की तारीफ की। उन्होंने साफ कहा कि घर का माहौल चाहे जैसा भी हो, दूसरों के अधिकारों और पहचान का सम्मान करना हर कंटेस्टेंट की जिम्मेदारी है। कुनिका ने इस पूरे विवाद से सबक लिया और अपनी गलती को खुले तौर पर स्वीकार किया।
Leave a comment