Harman Sidhu: पंजाबी सिंगर हरमन सिद्धू का सड़क हादसे में निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर

Harman Sidhu: पंजाबी सिंगर हरमन सिद्धू का सड़क हादसे में निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर

Harman Sidhu Death: पंजाबी सिंगर हरमन सिद्धू ने महज 37वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। सिंगर शुक्रवार देर शाम अपने घर लौट रहे थे, तभी मानसा से खियाला जाते समय उनकी गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई। इस जोरदार टक्कर में हरमन सिद्धू की मौके पर ही मौत हो गई। उनके अचानक निधन से परिवार में गहरा सदमा है और पंजाबी संगीत इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। वे पीछे अपनी पत्नी और बेटी छोड़ गए। पुलिस ने उनकी डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मानसा सिविल अस्पताल भेज दिया।

हरमन सिद्धू का विवादित अतीत

साल 2018में हरमन सिद्धू ड्रग्स केस में फंस चुके थे। उन्हें अपने दोस्तों के साथ ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और स्थानीय अदालत ने उन्हें एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था। पुलिस स्पोक्सपर्सन सुरजीत सिंह ने बताया था कि सिद्धू ने पूछताछ में कहा था कि वे पिछले 6-7महीनों से नशे के आदि थे और ड्रग्स दिल्ली के नाइजीरियाई नागरिक से सस्ते दामों पर खरीदते थे।

लोकप्रिय गाने और करियर की पहचान

हरमन सिद्धू ने 'पेपर या प्यार' से सबसे ज्यादा लोकप्रियता हासिल की थी। 2007में रिलीज इस गाने ने उन्हें अलग पहचान दिलाई। इसके अलावा उन्होंने 'कोई चक्कर नहीं', 'बेबे बापू', 'बब्बर शेर' और 'मुल्तान बनाम रूस' जैसे कई हिट गाने दिए। उनके गीतों ने पंजाबी संगीत प्रेमियों के बीच खास जगह बनाई और उनके फैंस उन्हें आज भी याद करेंगे।

हरमन सिद्धू सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय थे। उनके इंस्टाग्राम पर 3,742, फेसबुक पर 18 हजार और यूट्यूब पर 13.1K सब्सक्राइबर्स थे। उनके अचानक निधन ने फैंस और संगीत प्रेमियों को गहरा सदमा दिया है। सोशल मीडिया पर फैंस लगातार उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके यादगार गीतों को याद कर रहे हैं।

Leave a comment