‘वाराणसी’ इवेंट में प्रियंका चोपड़ा के रॉयल अवतार ने सोशल मीडिया पर मचाई हलचल, फैंस बोले- ये तो अप्सरा हैं!

‘वाराणसी’ इवेंट में प्रियंका चोपड़ा के रॉयल अवतार ने सोशल मीडिया पर मचाई हलचल, फैंस बोले- ये तो अप्सरा हैं!

Ramoji Film City event: हैदराबाद के रैमोजी फिल्म सिटी में हाल ही में आयोजित ग्लोबट्रॉटर इवेंट में बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने सभी का ध्यान अपनी एंट्री से खींच लिया। महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ पहुंचे प्रियंका ने ट्रेडिशनल आउटफिट में राजकुमारी जैसी छवि पेश की। इस दौरान उनका अंदाज इतना शानदार था कि फैंस उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए।

प्रियंका चोपड़ा ने इस इवेंट के लिए सफेद साड़ी चुनी थी, जिसे उन्होंने मैचिंग नेकलेस, मांगटीका, ब्रेसलेट और साड़ी पर वेस्ट बेल्ट के साथ कंप्लीट किया। उनका यह लुक उन्हें एक रॉयल और ग्लैमरस टच दे रहा था। इवेंट में उन्होंने सभी का नमस्ते किया और फैंस का भी अभिवादन स्वीकार किया। उनका यह ट्रेडिशनल अवतार सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स ने कमेंट करके उनकी खूबसूरती की तारीफ की।

फिल्म ‘वाराणसी’ और प्रियंका का किरदार

इस इवेंट में फिल्म निर्माता एस.एस. राजामौली ने अपनी अपकमिंग फिल्म का टाइटल 'वाराणसी' घोषित किया। प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म में ‘मंदाकिनी’ नाम के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म के फर्स्ट लुक के जरिए उनके किरदार और स्टाइल का भी खुलासा किया गया। फैंस उनकी इस नई भूमिका को देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।

महेश बाबू का दमदार फर्स्ट लुक

इवेंट में महेश बाबू का भी फर्स्ट लुक पेश किया गया। स्क्रीन पर दिखाई गई क्लिप में महेश बाबू खून से लथपथ हाथ में त्रिशूल पकड़े बैल की सवारी करते नजर आए। इस दमदार अवतार ने उनके फैंस को रोमांचित कर दिया और सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा में आ गया। फिल्म ‘वाराणसी’ के दोनों लीड स्टार्स के लुक ने इवेंट की रौनक बढ़ा दी।

Leave a comment