नाखूनों में गोबर, सम्मान की अनूठी कहानी… कुछ अलग अंदाज में राष्ट्रपति से नेशनल अवॉर्ड लेने पहुंचीं यह एक्ट्रेस

नाखूनों में गोबर, सम्मान की अनूठी कहानी… कुछ अलग अंदाज में राष्ट्रपति से नेशनल अवॉर्ड लेने पहुंचीं यह एक्ट्रेस

National Award Winner Nithya Menen: साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस नित्या मेनन ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म ‘इडली कड़ाई’ के कुछ बिहाइंड द सीन (BTS) वीडियो और तस्वीरें शेयर कीं। इस पोस्ट में उन्होंने खुलासा किया कि जब उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला, तो वह किस हालत में इसे रिसीव करने गई थीं। नित्या ने बताया कि उनके नाखूनों में गोबर लगा हुआ था, क्योंकि उन्होंने फिल्म के एक सीन के लिए हाथों से गोबर उठाया था। उन्होंने इसे अपने लिए बेहद काव्यात्मक और खास अनुभव बताया।

नित्या मेनन को यह अवॉर्ड धनुष स्टारर ‘थिरुचित्त्रंबलम’ के लिए मिला। उन्होंने बताया कि अवॉर्ड मिलने से पहले उन्होंने शोबिज छोड़ने तक का मन बना लिया था। नित्या ने बीटीएस पोस्ट में लिखा कि फिल्म के शूट से सीधे नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी में पहुंची थीं, और नाखूनों में गंदगी थी। उन्होंने यह भी बताया कि उनके स्टाफ और टीम उनके सबसे भरोसेमंद लोग हैं और कठिन समय में भी एक परिवार की तरह साथ रहते हैं।

नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग और फिल्म की सफलता

‘इडली कड़ाई’, जिसमें धनुष, नित्या मेनन और अरुण विजय मुख्य भूमिकाओं में हैं, अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। फिल्म 1 अक्टूबर को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग के साथ हिट साबित हुई। धनुष ने निर्देशन किया जबकि वंडरबार फिल्म्स और डॉन पिक्चर्स ने इसे प्रोड्यूस किया। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी किरण कौशिक ने की और संगीत जी. वी. प्रकाश ने दिया। दर्शकों से मिले प्यार के लिए धनुष ने सोशल मीडिया पर आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्हें इस प्रतिक्रिया के लिए बहुत धन्य और आभारी महसूस हो रहा है।

Leave a comment