थिएटर्स से लोगों के दिलों तक...धमाल मचा रही 'कांतारा चैप्टर 1', अब राष्ट्रपति भवन में होगी स्पेशल स्क्रीनिंग

थिएटर्स से लोगों के दिलों तक...धमाल मचा रही 'कांतारा चैप्टर 1', अब राष्ट्रपति भवन में होगी स्पेशल स्क्रीनिंग

Kantara Chapter 1: साल 2025 की सबसे चर्चित और सफल फिल्म मानी जा रही ऋषभ शेट्टी की थ्रिलर फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ को लेकर एक बड़ी खुशी की खबर सामने आई है। फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग राष्ट्रपति भवन में आयोजित की जाएगी, जिसमें फिल्म की स्टार कास्ट भी मौजूद रहेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस खास मौके पर ऋषभ शेट्टी के साथ लीड एक्ट्रेस रुक्मणी वसंत भी उपस्थित होंगी। यह फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है और अपनी कहानी और प्रस्तुति के कारण दर्शकों का दिल जीत रही है।

तीन दिनों में बेजोड़ कमाई

‘कांतारा चैप्टर 1’ ने रिलीज के महज तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर साबित कर दिया है कि यह फिल्म कितनी पॉपुलर है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने तीसरे दिन पैन इंडिया 55करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। हिंदी भाषा में फिल्म ने लगभग 19-20 करोड़ रुपये की कमाई की है। पहले वीकेंड तक इस फिल्म की कुल कमाई 162.85 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है और उम्मीद जताई जा रही है कि यह जल्द ही 200 करोड़ रुपये क्लब में शामिल हो जाएगी।

क्या है ‘कांतारा: चैप्टर 1’ की कहानी?

फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ पवित्र और रहस्यमय धरती की कहानी बताती है, जिसमें पुराने किस्से और पुरानी लड़ाइयों को दिखाया गया है। इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी के साथ सप्तमी गौड़ा, गुलशन देवैया, रुक्मिणी वसंत, जयराम, पीडी सतीश चंद्र और प्रकाश थुमिनाड जैसे कलाकारों ने अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है। फिल्म का पहला भाग साल 2022 में रिलीज हुआ था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर एक नया इतिहास रच दिया था। अब इसका दूसरा चैप्टर भी उसी काबिलियत को दोहराता नजर आ रहा है।

Leave a comment