Kacha Badam Girl: सोशल मीडिया पर अपने डांस और बोल्ड अंदाज़ के लिए मशहूर ‘कच्चा बादाम गर्ल’ अंजलि अरोड़ा अब फिल्मों में एंट्री कर चुकी हैं। खबरों के मुताबिक, वह निर्देशक अभिषेक सिंह की आगामी फिल्म ‘श्री रामायण कथा’ में माता सीता का किरदार निभा रही हैं। हाल ही में फिल्म से उनका फर्स्ट लुक सामने आया, जिसमें अंजलि को वनवास की वेशभूषा में देखा गया। साथ ही एक फोटो में वह राम का किरदार निभा रहे अभिनेता देव शर्मा के साथ रोमांटिक पोज़ में नजर आईं।
टीज़र में दिखा हनुमान, तो फूटा दर्शकों का गुस्सा
फिल्म का एक टीज़र भी रिलीज़ किया गया है, जिसमें भगवान हनुमान तपस्या करते हुए दिखाई देते हैं। जैसे ही वह श्रीराम का नाम सुनते हैं, वे ध्यान से बाहर आते हैं। इस टीज़र और अंजलि के लुक ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है। यूजर्स फिल्म में अंजलि के चयन से नाराज़ हैं और कमेंट्स में तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यूजर्स बोले-"सीता के नाम को क्यों कर रहे हो बदनाम?"
मां सीता जैसे पवित्र किरदार में अंजलि अरोड़ा को देखना कई यूजर्स को नागवार गुज़रा। एक यूजर ने लिखा, "और कोई नहीं मिला सीता के रोल के लिए?" तो दूसरे ने कहा, "ये क्या बकवास है यार!" सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसे धर्म के साथ खिलवाड़ बताया। फिल्म में अंजलि और देव शर्मा के अलावा रजनीश दुग्गल, शील वर्मा, और निर्भय वाधवा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
Leave a comment