धर्मेंद्र के बाद अब जैकी चैन की मौत की अफवाह वायरल, सच्चाई जानकर रह जाएंगे दंग!

धर्मेंद्र के बाद अब जैकी चैन की मौत की अफवाह वायरल, सच्चाई जानकर रह जाएंगे दंग!

Jackie Chan Health: हॉलीवुड और एशियाई सिनेमा के दिग्गज एक्टर जैकी चैन की मौत की अफवाह ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है। हाल ही में हिंदी सिनेमा के दिग्गज धर्मेंद्र की मौत की झूठी खबर के बाद अब जैकी चैन के निधन की खबरें वायरल हो रही हैं। सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट्स में दावा किया गया कि 71 साल की उम्र में जैकी चैन का निधन हो गया है और उनकी मौत की वजह पुरानी चोट या स्वास्थ्य संबंधी समस्या है। देखते ही देखते यह खबर आग की तरह फैल गई। हालांकि, उनके फैंस ने तुरंत आगे आकर इन दावों का खंडन किया और कहा कि जैकी चैन पूरी तरह स्वस्थ हैं।

फैंस ने लगाई फटकार, कहा– ‘ऐसी अफवाहें मत फैलाओ’

सोशल मीडिया पर जैकी चैन की मौत से जुड़ी पोस्ट्स के वायरल होने के बाद फैंस ने नाराजगी जताई है। कई लोगों ने पुराने इंटरव्यू और हालिया इवेंट्स के वीडियो शेयर कर यह साबित किया कि एक्टर जिंदा हैं और काम में व्यस्त हैं। दरअसल, यह पहली बार नहीं है जब जैकी चैन को लेकर ऐसी खबरें सामने आई हैं — साल 2015में भी उनके निधन की अफवाह उड़ी थी, जिसके बाद खुद जैकी ने सामने आकर मजाकिया अंदाज में कहा था कि “मैं अभी भी ज़िंदा हूं।”

वर्कफ्रंट पर बिज़ी हैं जैकी चैन

जैकी चैन आज भी फिल्मों में उतनी ही एनर्जी और एक्शन के साथ दिखाई देते हैं जितना अपने शुरुआती दौर में। 71 साल की उम्र में भी वे कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। उनकी आने वाली फिल्मों में विस्पर ऑफ ग्रेटिट्यूड, रश हॉवर 4 और न्यू पुलिस स्टोरी 2 शामिल हैं। हाल ही में वह द शेडो एज (2025) में नजर आए थे। अफवाहों के बीच एक बात साफ है — एक्शन के बादशाह जैकी चैन न केवल ज़िंदा हैं, बल्कि अब भी दुनिया को अपने स्टंट्स से हैरान करने के लिए तैयार हैं।

Leave a comment