हनुमान जी पर टिप्पणी कर बुरे फंसे राजामौली, दर्ज हुई FIR

हनुमान जी पर टिप्पणी कर बुरे फंसे राजामौली, दर्ज हुई FIR

SS Rajamouli Controversial Hanuman Statement: फिल्ममेकर एस. एस. राजामौली की आगामी फिल्म ‘वाराणसी’ की विशेष झलक ने भले ही दर्शकों को रोमांचित किया हो, लेकिन ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान दिया गया उनका निजी बयान अब भारी विवाद का कारण बन गया है। कार्यक्रम में बार-बार तकनीकी खराबी आने पर उन्होंने इस पर खेद जताया और बातचीत के दौरान बताया कि उनका परिवार विशेषकर पिता और पत्नी- भगवान हनुमान के आराधक हैं, जबकि वे स्वयं भगवान में विश्वास नहीं करते। उन्होंने कहा कि जब पिता ने उनसे कहा कि “हनुमान जी तुम्हें गाइड करेंगे”, तो वे नाराज़ हो गए। इसी संदर्भ में उन्होंने पूछा “क्या हनुमान जी इस तरह मेरी मदद कर रहे हैं?” बस इसी टिप्पणी ने धार्मिक संगठनों को आक्रोशित कर दिया।

भगवान में विश्वास नहीं”-राजामौली की स्वीकारोक्ति से भड़का गुस्सा

राजामौली ने यह भी कहा कि उनकी पत्नी भगवान हनुमान की गहरी भक्त हैं और उनसे दोस्तों की तरह बात करती हैं, लेकिन उनका स्वयं का दृष्टिकोण अलग है। उन्होंने बताया कि हनुमान जी के आशीर्वाद का ज़िक्र होने पर वे अक्सर भावुक या गुस्से में आ जाते हैं। इवेंट के दौरान ऐसी ही बातों को साझा करते हुए उन्होंने हनुमान जी से मदद की उम्मीद और तकनीकी दिक्कत के बीच संबंध जोड़ते हुए तंज जैसा बयान दिया, जिसने धार्मिक भावनाओं को आहत किया। इवेंट में मौजूद लोगों ने भले इसे हल्के-फुल्के अंदाज़ में सुना हो, लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद माहौल गरमाया।

धर्म संगठनों की शिकायत

राजामौली के इस बयान के बाद वानर सेना और गौ रक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि निर्देशक ने जानबूझकर हिंदू देवता भगवान हनुमान के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की और सार्वजनिक मंच पर “क्या वह भगवान भी हैं?” जैसे शब्द बोलकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई। संगठनों ने कहा कि ऐसी टिप्पणियां न केवल अपमानजनक हैं बल्कि समुदायों के बीच तनाव बढ़ाने वाली भी हो सकती हैं। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि राजामौली यह विवाद अपनी फिल्म के प्रचार के लिए उपयोग कर रहे हैं, इसलिए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और भविष्य में ऐसी बयानबाज़ी पर रोक लगे।

Leave a comment