Fish Venkat: मशहूर एक्टर-कॉमेडियन वेंकट राजा का 53 साल की उम्र में निधन, तेलुगु सिनेमा में शोक की लहर

Fish Venkat: मशहूर एक्टर-कॉमेडियन वेंकट राजा का 53 साल की उम्र में निधन, तेलुगु सिनेमा में शोक की लहर

Fish Venkat Passes Away: तेलुगु सिनेमा के चहेते हास्य अभिनेता फिश वेंकट उर्फ वेंकट राजा का 18जुलाई 2025की रात निधन हो गया, जिसने प्रशंसकों के दिलों को गहरा सदमा दिया। 53वर्षीय वेंकट लंबे समय से किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और हैदराबाद के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती थे। डायलिसिस और वेंटिलेटर पर दिन-रात जिंदगी की जंग लड़ रहे इस कलाकार को डॉक्टरों के अथक प्रयासों के बावजूद बचाया नहीं जा सका। उनकी हंसी और जीवंत अभिनय ने लाखों दिलों में जगह बनाई थी, लेकिन अब यह चेहरा हमेशा के लिए खामोश हो गया, जिसकी कमी तेलुगु सिनेमा में हमेशा महसूस होगी।

कॉमेडी से लेकर खलनायकी तक की छाप

फिश वेंकट ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अनूठी पहचान बनाई। हैदराबाद में जन्मे इस अभिनेता ने 2000के दशक में फिल्म ‘कुशी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। ‘आदी’, ‘बनी’, ‘गब्बर सिंह’, ‘डीजे टिल्लू’, ‘स्लम डॉग हसबैंड’, और ‘नरकासुर’ जैसी फिल्मों में उनके हास्य और नकारात्मक किरदारों ने दर्शकों का दिल जीता। चाहे हंसी की लहर हो या खलनायक का दमदार रोल, वेंकट ने हर किरदार को जीवंत कर दिया। उनकी आखिरी फिल्म ‘कॉफी विद अ किलर’ में भी उनकी अदाकारी ने दर्शकों को प्रभावित किया। तेलुगु सिनेमा में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा

।प्रभास का सहारा, सितारों से अपील

वेंकट की बीमारी के दौरान बाहुबली फेम प्रभास उनके लिए मददगार बने। प्रभास ने उनके किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 50 लाख रुपये की सहायता का वादा किया था। वेंकट की बेटी श्रावंती ने इसकी जानकारी साझा करते हुए चिरंजीवी, पवन कल्याण, अल्लू अर्जुन और जूनियर एनटीआर जैसे सितारों से भी मदद की गुहार लगाई थी। श्रावंती की अपील ने तेलुगु इंडस्ट्री में एकजुटता की भावना जगाई, लेकिन नियति को कुछ और मंजूर था। फिश वेंकट का जाना न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे सिनेमा जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। 

Leave a comment