
Elvish Yadav: टीवी का पॉपुलर शो ‘पति, पत्नी और पंगा’ अब अपने आखिरी पड़ाव पर है, और फिनाले एपिसोड से पहले शो में मस्ती का तड़का लग गया है। 16नवंबर को शो का ग्रैंड फिनाले प्रसारित होगा, जिसके बाद इसे ‘लाफ्टर शेफ 3’ रिप्लेस करने वाला है। शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो रिलीज़ हुआ है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है। इस बार ‘पति, पत्नी और पंगा’ के साथ-साथ ‘लाफ्टर शेफ 3’ के कंटेस्टेंट भी धमाल मचाने वाले हैं।
रुबीना और अभिनव का बेबी टास्क बना मज़ेदार
प्रोमो में रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला को एक फनी टास्क दिया जाता है, जिसमें उन्हें एक न्यू बॉर्न बेबी को संभालना होता है। उन्हें कहा जाता है कि घर में मेहमान आने वाले हैं और बच्चे को सुलाकर चाय बनानी है। दोनों पूरी कोशिश करते हैं कि बच्चा न उठे, लेकिन हालात उनके कंट्रोल में नहीं रहते। तभी शो में एंट्री होती है यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव की, जो मेहमान बनकर रुबीना के घर आते हैं और मस्तीभरे अंदाज में माहौल को और मज़ेदार बना देते हैं।
‘सेल्फिश यादव’ पर ठहाकों की बरसात
एल्विश, रुबीना से बच्चे का नाम पूछते हैं, जिस पर रुबीना मज़ाक में कहती हैं — “इसका नाम है सेल्फिश यादव।” यह सुनते ही सेट पर ठहाके लग जाते हैं। एल्विश बच्चे को गोद में लेकर हंसते-हंसते फरार हो जाते हैं। इस मज़ेदार एक्ट को देखकर जज करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश और ईशा मालवीय हंसी से लोटपोट हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर प्रोमो वायरल हो चुका है और फैंस एल्विश, रुबीना और अभिनव की इस जोड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं। अब दर्शक बेसब्री से फिनाले एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें कॉमेडी और इमोशन दोनों का डबल डोज़ मिलने वाला है।
Leave a comment