
Dharmendra Hospitalised: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को लेकर शुक्रवार, 31अक्टूबर को अचानक तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई, जिसके बाद फैंस में चिंता की लहर दौड़ गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर को क्रैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, परिवार से जुड़े सूत्रों ने साफ किया है कि धर्मेंद्र की तबीयत पूरी तरह स्थिर है और उन्हें केवल रूटीन हेल्थ चेकअप के लिए एडमिट किया गया है। उनके करीबी सूत्र ने बताया कि घबराने की कोई बात नहीं है — “अगर कोई गंभीर दिक्कत होती, तो उन्हें पास के अस्पताल में तुरंत भर्ती कराया जाता।”
‘इक्कीस’ फिल्म की प्रमोशन में व्यस्त थे धर्मेंद्र
हाल ही में धर्मेंद्र अपनी आने वाली फिल्म ‘इक्कीस’ के प्रमोशन में नजर आ रहे थे। इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है, जिसमें धर्मेंद्र अगस्त्य नंदा के दादा की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म 1971के भारत-पाक युद्ध के हीरो अरुण खेत्रपाल की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिन्हें परमवीर चक्र से मरणोपरांत सम्मानित किया गया था। फिल्म दिसंबर में रिलीज होने वाली है और इसमें अगस्त्य नंदा मुख्य किरदार में नजर आएंगे।
70 और 80 के दशक में ‘ही-मैन ऑफ बॉलीवुड’ के नाम से मशहूर धर्मेंद्र अब भी फिल्मों और सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। अपने करियर में उन्होंने शोले, सत्यकाम, चुपके चुपके, और सीता और गीता जैसी सुपरहिट फिल्में दीं।
Leave a comment