
Dhanush Manager Casting Couch Allegations: हाल ही में अभिनेता धनुष से जुड़े एक शख्स का नाम सुर्खियों में है। यह शख्स हैं श्रेयस, जिनके खिलाफ एक महिला अभिनेत्री ने गंभीर आरोप लगाए हैं। अभिनेत्री का कहना है कि श्रेयस ने उन्हें फिल्म में काम दिलाने के बहाने ‘एडजस्ट’ करने के लिए दबाव डाला। महिला ने बताया कि श्रेयस ने कई बार उनसे फोन पर बातचीत की और काम के लिए कुछ शर्तें पूरी करने की बात कही।
धनुष के प्रोजेक्ट में ऑफर का दबाव
महिला अभिनेत्री ने आरोप लगाया कि श्रेयस ने उन्हें नए प्रोजेक्ट पर काम करने का ऑफर दिया और कहा कि वे धनुष के साथ फिल्म में काम दिलवा सकते हैं। लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें थीं। महिला ने श्रेयस से पूछा कि कौन सी कमिटमेंट करनी होगी, जिसके बावजूद भी आरोपी ने लगातार फोर्स करने की कोशिश की। महिला ने स्पष्ट कहा कि वह इस ऑफर को स्वीकार नहीं करेंगी और न ही फिल्म का हिस्सा बनना चाहती हैं।
लोकेशन और स्क्रिप्ट भी भेजी
अभिनेत्री ने यह भी दावा किया कि श्रेयस ने उन्हें धनुष के प्रोडक्शन हाउस की लोकेशन की डिटेल्स भेजी और कुछ स्क्रिप्ट्स भी उपलब्ध कराई। हालांकि, महिला ने इन स्क्रिप्ट्स को नहीं देखा। इन आरोपों के बावजूद, अभी तक न तो धनुष और न ही श्रेयस की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान आया है।
धनुष की नई फिल्म 'तेरे इश्क में'
धनुष इन दिनों कृति सेनन के साथ अपनी आगामी फिल्म ‘तेरे इश्क में’ को लेकर चर्चा में हैं। आनंद एल राय की यह फिल्म 28 नवंबर को रिलीज होने वाली है और इसका ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है। फिल्म के प्रति दर्शकों में उत्सुकता बढ़ी हुई है, लेकिन श्रेयस पर लगे आरोपों ने सोशल मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री में नया विवाद खड़ा कर दिया है।
Leave a comment