"तैयारी कर ले बेटे, तेरा टाइम आ गया...", पंजाबी सिंगर Mankirt Aulakh को फिर मिली जान से मारने की धमकी

Mankirt Aulakh Got Death Threat: पंजाबी गायक मनकीरत औलख को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी इटली के एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप के जरिए भेजी गई। धमकी भरे संदेश में कहा गया, "तैयार हो जाओ, अब तुम्हारा समय आ गया है। चाहे तुम्हारी पत्नी हो या बच्चा, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। हम तुम्हें खत्म कर देंगे। यह मत सोचना कि धमकी देने वाले का मजाक उड़ाने से तुम बच जाओगे।" इस धमकी के बाद मनकीरत ने तुरंत पंजाब पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि धमकी देने वाला व्यक्ति कौन है और वह कहां से यह हरकत कर रहा है।

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

मनकीरत औलख को यह पहली धमकी नहीं है। इससे पहले भी उन्हें कई बार गैंगस्टरों से धमकियां मिल चुकी हैं। खास तौर पर 2022में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद मनकीरत को बंबीहा गैंग की ओर से धमकियां दी गई थीं। गैंगस्टर दविंदर बंबीहा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दावा किया था कि मूसेवाला की हत्या में मनकीरत का हाथ है और गायकों से पैसे वसूलने के पीछे भी वही है। इन धमकियों के बाद मनकीरत ने अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी।

पुलिस की सक्रियता और सुरक्षा की मांग

पंजाब पुलिस इस ताजा धमकी की जांच में तेजी से जुट गई है। पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि धमकी देने वाला शख्स कौन है और उसका मकसद क्या है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाबी सिंगर्स के बीच सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ी है। मनकीरत की ओर से पहले भी सुरक्षा की मांग की जा चुकी है, और अब इस नए मामले ने एक बार फिर उनके लिए खतरे की घंटी बजा दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही इस धमकी के पीछे की सच्चाई सामने आएगी।

Leave a comment