
Shah Rukh Khan News: बॉलीवुड के अभिनेता शाहरुख खान भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में फेमस हैं। देश-विदेश हर जगह उनकी पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है। यहां तक की अरब देशों में लोग उनकी फिल्म को देखना काफी पसंद करते हैं। अब शाहरुख ने एक बार फिर दिखा दिया है कि लोग उन्हें क्यों इतना पसंद करते हैं। सुपरस्टार के नाम पर दुबई में एक आलीशान टावर बनने जा रहा है, जिसकी लागत अरबों रुपये से भी ज्यादा है। इस बात से अभिनेता काफी खुश नजर आए।
आलीशान बिल्डिंग का किया उद्घाटन
शुक्रवार, 14 नवंबर को मुंबई में एक इवेंट हुआ, जिसमें शाहरुख खान भी शामिल हुए। यहां पर उन्होंने अपने नाम पर बन रही बिल्डिंग 'शाहरुख डेन्यूब' का उद्घाटन किया। उनके साथ इस बिल्डिंग के फाउंडर और चेयरमैन रिजवान सनज भी मौजूद थे, जिन्होंने सुपरस्टार के नाम पर इस आलीशान बिल्डिंग को बनाने का फैसला लिया।
शाहरुख ने जाहिर की खुशी
दुबई में शाहरुख के काफी फैंस है, जो उन्हें बेशुमार प्यार करती है। अब अपने नाम पर बन रही इस बिल्डिंग को लेकर सुपरस्टार ने भी खुशी जाहिर की। उन्होंने इवेंट में कहा कि अगर मेरी मां जिंदा होतीं, तो वो बहुत खुश होतीं। ये मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है। जब मेरे बच्चे आएंगे, तो मैं उन्हें बताऊंगा कि वो देखो, पापा का नाम लिखा है। पापा की बिल्डिंग है।
कब तैयार होगी ये बिल्डिंग?
शाहरुख के नाम पर बन रही बिल्डिंग 'शाहरुखज डेन्यूब' एक कमर्शियल टावर है, जो साल 2029 तक बनकर तैयार हो जाएगा। इस प्रॉपर्टी की कीमत 4000 करोड़ रुपए के आस-पास बताई जा रही है। ये टॉवर 56 फ्लोर का होगा। किसी मुस्लिम देश में पहली बार किसी मुस्लिम एक्टर की मूर्ति लगना अपने आप में एक ऐतिहासिक कदम है। वहीं, टॉवर में एक हेलीपैड और स्विमिंग पूल भी शामिल किया जाएगा।
Leave a comment