
Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जनता ने बड़ा फैसला सुनाया और एनडीए को भारी बहुमत की जीत दी। इस चुनाव की सबसे चर्चित लड़ाइयों में से एक थी भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव की छपरा विधानसभा सीट से आरजेडी के टिकट पर चुनावी भागीदारी। हालांकि, स्टार पावर भी काम नहीं आई और उन्होंने लगभग 7–8 हजार वोटों से करारी हार का सामना किया। भाजपा की उम्मीदवार छोटी कुमारी ने जिले की जनता का भरोसा जीतते हुए विधानसभा में अपनी जगह पक्की कर ली।
खेसारी का भावुक स्वीकारोक्ति पोस्ट
हार के बाद खेसारी लाल यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाथ जोड़े हुए एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उन्होंने हार को विनम्रता से स्वीकार करते हुए लिखा: “क्या हार में क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं, संघर्ष पथ पर जो मिला, ये भी सही वो भी सही… जनता मेरे लिए तब भी सर्वोपरि थी, आज भी है और हमेशा रहेगी! मुद्दा तब भी उठल बा, आगे भी उठी... जय बिहार!” इस पोस्ट से स्पष्ट हुआ कि वह राजनीति में अपनी यात्रा जारी रखने की भावना रखते हैं, भले ही नतीजे उनके पक्ष में नहीं रहे।
छोटी कुमारी की विनम्र जीत
वहीं छोटी कुमारी, जिन्होंने खेसारी को हराया, ने जीत के बाद कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत जीत नहीं, बल्कि छपरा की जनता की जीत है। उन्होंने कहा कि जनता ने उन पर भरोसा जताया है और वह इस भरोसे पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगी। जब उनसे पूछा गया कि खेसारी जैसे बड़े स्टार को मात देने पर वे कैसी महसूस कर रही हैं, तो उन्होंने साफ कहा कि फैसला करने का अधिकार जनता का है और उन्हें इस जिम्मेदारी को निभाने में गर्व है।
Leave a comment