हाथ तो आई लेकिन मुंह को नहीं लगी...बिहार में RJD ने बदला प्रत्याशी, पत्नी की जगह खुद खेसारी लड़ेंगे चुनाव

हाथ तो आई लेकिन मुंह को नहीं लगी...बिहार में RJD ने बदला प्रत्याशी, पत्नी की जगह खुद खेसारी लड़ेंगे चुनाव

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। छपरा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने पहले भोजपुरी सिंगर और अभिनेता खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी को टिकट दिया था। लेकिन अब पार्टी ने यह फैसला बदल दिया है और खुद खेसारी लाल यादव को उम्मीदवार बना दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि चंदा देवी का नाम मतदाता सूची में नहीं था, जिसके चलते उनका नामांकन कानूनी अड़चनों में फंस सकता था।

तेजस्वी को जिताने की बात, अब खुद मैदान में खेसारी

पहले खेसारी लाल ने केवल प्रचार करने की बात कही थी और तेजस्वी यादव को समर्थन देने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि वे चाहते हैं उनकी पत्नी चुनाव लड़ें, लेकिन यदि वह नहीं मानीं तो प्रचार करके तेजस्वी को जिताने की कोशिश करेंगे। अब जब चंदा देवी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं पाया गया, तो खुद खेसारी लाल यादव ने मोर्चा संभालने का फैसला लिया है।

छपरा में बीजेपी से सीधा मुकाबला, चुनावी जंग रोमांचक

छपरा सीट एनडीए के तहत बीजेपी के खाते में गई है। बीजेपी ने इस बार छोटी कुमारी को मैदान में उतारा है, जिन्होंने मौजूदा विधायक सीएन गुप्ता का टिकट काटकर टिकट हासिल किया है। 2010 से यह सीट बीजेपी के पास रही है और पिछली बार सीएन गुप्ता ने आरजेडी को 6 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था। इस बार खेसारी लाल यादव के आने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है। बिहार में दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को मतदान होंगे और 14 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Leave a comment