Bigg Boss 19: भोजपुरी स्टाफ, पार्लर वाली...घर की लड़ाई में प्रोफेशन को गाली दे गए घर वाले। इस समय Bigg Boss हाउस में फुल ऑन ड्रामा देखने को मिल रहा है। जैसे-जैसे शो फिनाले के करीब पहुंच रहा है, वैसे-वैसे घरवालों के रिश्ते भी बदलते नजर आ रहे हैं। पिछले एपिसोड में फरहाना अपने शो के खास दोस्त शहबाज और नीलम से भिड़ती नजर आईं। लड़ाई के दौरान सभी एक-दूसरे पर तीखे शब्दों से हमला करते दिखे। इसी बीच भोजपुरी इंडस्ट्री को लेकर फरहाना ने एक ऐसा कमेंट कर दिया, जिसे सुनकर नीलम बुरी तरह भड़क गईं।
शहबाज पर भड़कीं फरहाना
पूरा विवाद वीकेंड का वार के बाद शुरू हुआ, जिसमें शहबाज ने फरहाना को ‘नेहल का चमचा’ कह दिया। इस बात से फरहाना गुस्से से तिलमिला उठीं और दोनों के बीच जोरदार बहस शुरू हो गई। फरहाना ने शहबाज पर आरोप लगाया कि वह लड़कियों को बहन बनाकर उनसे नौकरों जैसा काम करवाते हैं और गेम में उनका इस्तेमाल करते हैं। आगे फरहाना ने तंज कसते हुए कहा कि अगर वह नेहल की चमची हैं, तो मालती और नीलम को शहबाज अपना चमचा बनाकर रखते हैं।
अपना नाम सुनते ही नीलम ने बहस में एंट्री ली और फरहाना पर जोर-जोर से चिल्लाने लगीं। बहस इतनी बढ़ गई कि फरहाना ने गुस्से में नीलम को ‘भोजपुरी स्टाफ’ कह दिया, यह कहते हुए कि नीलम शो में सिर्फ चाय और खाना बनाने तक ही सीमित हैं। यह सुनते ही नीलम भी शांत नहीं रहीं और पलटवार करते हुए फरहाना को ‘पार्लर वाली’ कह डाला।
भोजपुरी कमेंट पर नीलम का गुस्सा फूटा
रिएलिटी शो के ताजा एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क के दौरान जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला। फरहाना ने नीलम और शहबाज को बेघर होने के लिए नॉमिनेट करते हुए साफ कहा कि उनका रवैया अब बर्दाश्त के बाहर है। इसी दौरान फरहाना का एक पुराना बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने नीलम को 'भोजपुरी स्टाफ' कहकर संबोधित किया था।
फरहाना की इस बात को लेकर शहबाज ने उन्हें तुरंत घेरा और फिर बात बहस में बदल गई। वहीं, नीलम भी चुप नहीं रहीं। उन्होंने गुस्से में जवाब देते हुए कहा, “भोजपुरी ऑडियंस इतनी पावरफुल है कि तुम्हें खड़े-खड़े बेच देगी।” इस पल ने पूरे घर का माहौल गर्म कर दिया और घरवालों के बीच एक नई तकरार की शुरुआत कर दी।
भाई-बहन की दोस्ती में दरार?
एपिसोड देखकर यह साफ हो गया कि शहबाज और फरहाना की पहले जैसी दोस्ती अब बीते दिनों की बात हो चुकी है। कभी एक-दूसरे के करीब दिखने वाले ये दोनों अब आमने-सामने हैं। क्या यह मतभेद और बढ़ेगा या दोनों फिर एक होंगे, इसका जवाब आने वाले एपिसोड्स में मिलेगा।
Leave a comment