Bigg Boss 19: इविक्शन के बाद गौरव खन्ना ने दिया था खास तोहफा, मृदुल तिवारी ने खोला राज

Bigg Boss 19: इविक्शन के बाद गौरव खन्ना ने दिया था खास तोहफा, मृदुल तिवारी ने खोला राज

Bigg Boss 19: मृदुल तिवारी ने हाल ही में ‘इंस्टेंट बॉलीवुड’ से बातचीत में खुलासा किया कि गौरव खन्ना ने उन्हें क्या दिया था। मृदुल के अनुसार, गौरव हमेशा इलायची खाते रहते हैं और उन्होंने मृदुल को यह इलायची तोहफे में दी। गौरव ने कहा कि उनके पास और कुछ देने को नहीं है, इसलिए यह छोटी सी चीज उन्हें ले जाने दो। मृदुल ने यह इलायची संभालकर रख ली और इसे पैक करके रखा है, ताकि यह गौरव की निशानी के तौर पर उनके पास हमेशा रहे।

इविक्शन और बाहर की प्रतिक्रिया

गौरव खन्ना का मिड-विक इविक्शन हुआ था, जिसमें बाहर से आए वोटों के आधार पर उन्हें सिर्फ 4 वोट मिले और उन्हें घर से बेघर कर दिया गया। इस घटना ने शो में एक नया मोड़ ला दिया। मृदुल ने इस इविक्शन को यादगार बनाने के लिए गौरव का दिया हुआ यह खास तोहफा संभाल कर रखा है। फैंस इस भावुक पल को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और गौरव-मृदुल के रिश्ते की मिठास की तारीफ कर रहे हैं।

Leave a comment