Bigg Boss 19 : सलमान की फटकार से फूट-फूटकर रोए यूट्यूबर, हाथ जोड़ते हुए बोले- भाई जी, मैंने आज तक...

Bigg Boss 19 : सलमान की फटकार से फूट-फूटकर रोए यूट्यूबर, हाथ जोड़ते हुए बोले- भाई जी, मैंने आज तक...

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: तान्या मित्तल के शो-ऑफ से लेकर सलमान के 'वीकेंड के वार' तक, 'बिग बॉस' के घर में हर दिन नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। हर बार की तरह, इस बार भी 'वीकेंड के वार' पर सलमान खान कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाने वाले हैं। शो के प्रोमो में साफ दिख रहा है कि सलमान इस बार किसी को छोड़ने के मूड में नहीं हैं। इस वीकेंड भाईजान के निशाने पर हैं यूट्यूबर मृदुल तिवारी। प्रोमो में सलमान उन पर भड़कते नजर आ रहे हैं, जिसके बाद मृदुल फूट-फूटकर रोने लगते हैं।

आखिर क्यों मृदुल पर फूटा सलमान का गुस्सा?

‘वीकेंड के वार’ पर कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस को लेकर सलमान के गुस्से से तो हम सब वाकिफ हैं। हमेशा से भाईजान घरवालों को उनकी परफॉर्मेंस को लेकर चेतावनी देते नजर आए हैं। इस बार भी वो ऐसा ही कुछ करने वाले हैं। दरअसल, शो के प्रोमो में साफ देखा जा सकता है कि सलमान घरवालों की हरकतों से बेहद नाराज हैं। इस बार मृदुल, अमाल मलिक और कुनिका सदानंद सलमान के निशाने पर रहेंगे।

वीकेंड पर सलमान ने मृदुल के खेल पर निशाना साधते हुए कहा कि मृदुल, क्या तुम्हें इस गेम की समझ भी है? तुम्हारे सामने कुछ हुआ ही नहीं, जिस पर तुमने कोई राय रखी हो? मैं तो आज तुम्हें बेडरूम में भेजने वाला था, क्योंकि तुम अब तक कहीं नजर नहीं आए। वीकेंड के वार पर भी तुम्हें क्यों दिखना चाहिए?

सलमान खान की फटकार सुनकर मृदुल फूट-फूटकर रोने लगते हैं। हाथ जोड़ते हुए वे कहते हैं, "भाई जी, मैंने आज तक किसी से झगड़ा नहीं किया।" इस पर सलमान जवाब देते हैं, "किसने कहा कि यहां लड़ाई करने से कोई नजर आता है? हम ये नहीं कह रहे कि तुम लड़ो-झगड़ो। बात राय रखने की है, एक ओपिनियन देने की है।"

सलमान के निशाने पर घरवालें

'बिग बॉस' के इस वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान का गुस्सा कई कंटेस्टेंट्स पर जमकर फूटा। मृदुल तिवारी के बाद उन्होंने नेहल को तान्या मित्तल के प्रति बढ़ती ऑब्सेशन को लेकर फटकार लगाई और पूछा कि आखिर उन्हें तान्या की ज़िंदगी से इतनी परेशानी क्यों है। इसके बाद सलमान ने जीशान कादरी, अभिषेक और अशनूर को भी उनकी हरकतों के लिए लताड़ा, जबकि अमाल मलिक को गाली-गलौच करने पर खास तौर से आड़े हाथों लिया। वहीं, एपिसोड में खास मेहमान के तौर पर एल्विश यादव की एंट्री भी होगी, जो सलमान खान के साथ स्टेज शेयर करते नजर आएंगे।

Leave a comment