Shahrukh vs Alakh Pandey: हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025में इस साल कई नए नामों ने एंट्री की है, लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और एडटेक स्टार्टअप फिजिक्सवाला के को-फाउंडर अलख पांडे ने। शाहरुख ने पहली बार 12,490करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ भारत के अरबपति क्लब में जगह बनाई। उनकी संपत्ति में 2024की तुलना में 71%की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिसका श्रेय उनकी फिल्म जवान की ताबड़तोड़ कमाई और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की दमदार परफॉर्मेंस को जाता है।
अलख पांडे ने शाहरुख को भी पछाड़ा
वहीं दूसरी तरफ, अलख पांडे ने दौलत के मामले में सुपरस्टार शाहरुख खान को पीछे छोड़ दिया है। PhysicsWallah के फाउंडर की नेटवर्थ 223%की बेतहाशा बढ़ोतरी के साथ 14,510करोड़ रुपये पहुंच गई है। FY2025में कंपनी का रेवेन्यू भी 1,940करोड़ रुपये से बढ़कर 2,886करोड़ रुपये हो गया। अलख पांडे के साथ ही उनके साथी प्रतीक माहेश्वरी की संपत्ति में भी समान रूप से इजाफा दर्ज किया गया है, जो कंपनी की मजबूत वैल्यूएशन का संकेत है।
5000रुपये की कमाई से बना डाला अरबों का साम्राज्य
आज अरबपतियों की सूची में नाम शामिल कर चुके अलख पांडे का सफर बेहद प्रेरणादायक रहा है। प्रयागराज के साउथ मलाका में जन्मे पांडे ने आर्थिक तंगी में अपना बचपन बिताया। कभी जिनके घर का आधा हिस्सा बिक गया था, उन्होंने आठवीं कक्षा में ही ट्यूशन पढ़ाकर महीने के 5000रुपये कमाने शुरू किए। पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने पढ़ाना नहीं छोड़ा और 2017में प्रतीक माहेश्वरी के साथ YouTube चैनल PhysicsWallah शुरू किया। चैनल ने जबरदस्त लोकप्रियता पाई और फिर देखते ही देखते यह एक यूनिकॉर्न कंपनी बन गई।
अब IPO की तैयारी में अलख पांडे
नेटवर्थ में किंग खान को पीछे छोड़ने के बाद अब अलख पांडे IPO के जरिए शेयर बाजार में एंट्री करने की तैयारी में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने SEBI के पास 3,820 करोड़ रुपये के IPO के लिए दस्तावेज दाखिल कर दिए हैं, जिसमें 3,100 करोड़ का नया इश्यू और 720 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है। इस आईपीओ के जरिए प्रमोटर अलख पांडे और प्रतीक बूब 360 करोड़ रुपये के शेयर बेचने वाले हैं। अब देखना होगा कि शैक्षिक दुनिया का यह बादशाह शेयर बाजार में कैसा प्रदर्शन करता है।
Leave a comment