खान तिकड़ी की मस्ती में खलल? शाहरुख ने बीच में रोका आमिर का गाना, फैंस ने जताई नाराजगी

खान तिकड़ी की मस्ती में खलल? शाहरुख ने बीच में रोका आमिर का गाना, फैंस ने जताई नाराजगी

Bollywood News: सऊदी अरब के रियाद में आयोजित जॉय फोरम 2025में बॉलीवुड की सबसे चर्चित तिकड़ी — शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान — एक साथ मंच पर नजर आई। इस खास मौके पर तीनों सुपरस्टार्स ने अपने फिल्मी सफर को याद किया और ढेर सारी मस्ती भी की। कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आमिर खान गा रहे हैं और शाहरुख-सलमान डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

आमिर ने छेड़ा क्लासिक गाना, शाहरुख ने मारी एंट्री

वीडियो में आमिर 1968की फिल्म 'अनोखी रात' का प्रसिद्ध गाना 'ओ रे ताल मिले नदी के जल में' गा रहे हैं। शाहरुख और सलमान उनके पीछे खड़े होकर डांस कर रहे हैं। शाहरुख कहते हैं, “सलमान और मैं बस थोड़ा डांस करेंगे।” आमिर ने हंसते हुए कहा, “क्या मस्ती कर रहा है ये।” माहौल बिल्कुल हल्का-फुल्का और दोस्ताना था। आमिर गाने में मग्न थे तभी शाहरुख बीच में बोल पड़े, “देवियों और सज्जनों, जोरदार तालियां...”

शाहरुख ने बीच में टोक दिया? फैंस के सवाल

जैसे ही शाहरुख ने आमिर की परफॉर्मेंस के दौरान बात करना शुरू किया, सोशल मीडिया पर फैंस के बीच बहस छिड़ गई। एक यूजर ने लिखा, “आमिर और गाना गाना चाहते थे, पर शाहरुख ने रोक दिया।” एक अन्य ने कहा, “शाहरुख के बीच में बोलने से आमिर थोड़ा असहज लग रहे थे।” हालांकि आमिर ने शाहरुख की ओर देखकर मुस्कुरा दिया और बात को सहज बना दिया।

तीनों का बंधन आज भी कायम

90 के दशक से लेकर आज तक शाहरुख, सलमान और आमिर ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। तीनों की जोड़ी पिछली बार आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के लॉन्च पर देखी गई थी। हालांकि वे स्क्रीन पर एक साथ नहीं आए, लेकिन जॉय फोरम 2025 में तीनों को एक मंच पर देखना फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं था।

Leave a comment